Education News

CBSE ICSE Class 12th Exam 2021 : 12वीं बोर्ड एग्जाम पर दो दिन में फैसला लेगी सरकार | SC से मांगा और समय

CBSE Class 12 Exam 2021 Supreme Court Hearing

कोविड 19 महामारी के कारण 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित करने या नहीं करने के बारे में सरकार अगले दो दिन में अंतिम फैसला लेगी । केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में आज 31 मई को सुनवाई के दौरान और कुछ दिन का समय मांगा है । अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी की पीठ को जानकारी देते हुए इस मामले की सुनवाई 3 जून तक के लिए टाल दी है ।  पीठ ने वेणुगोपाल से कहा कि कोई समस्या नहीं है, आप फैसला कीजिए लेकिन अगर आप पिछले परीक्षा को लेकर पिछले साल की नीति से अलग निर्णय लेते हैं तो आपको इसका उचित कारण बताना  होगा ।

CBSE ICSE Class 12th Exam 2021

याचिकाकर्ता एडवोकेट ममता शर्मा द्वारा याचिका की अग्रिम प्रति CBSE और CISCE को देने निर्देश दिया था और सुनवाई के लिए 31 मई 11 बजे का समय निश्चित किया था । केरल के एक शिक्षक ने भी एक और याचिका दायर की है जिस पर सुप्रीम कोर्ट विचार करेगा । वीडियो कांफ्रेंस के दौरान जस्टिस माहेश्‍वरी ने कहा था कि CBSE 01 जून को बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला ले सकते हैं ।

x