Career & Course Info

Diploma in Elementary Education (D.El.Ed.) : कोर्स, योग्यता

आज हम – डी एल एड (d.el.ed) Kya Hota Hai, dled full form in hindi , d.el.ed kya hai in hindi , d.el.ed ke liye qualification , d.el.ed course details in hindi , d.el.ed course syllabus , d.el.ed course syllabus in hindi , d.el.ed course details , d.el.ed course fees । इन सब प्रश्नों का जवाब नीचे दी गई है उन्हें ध्यान पूर्वक पढ़ें :- Diploma in Elementary Education (D.El.Ed.) : कोर्स, योग्यता , फीस से संबंधित सभी जानकारी :-

डी एल एड (d.el.ed) Kya Hota Hai

सुप्रीम कोर्ट ने प्राइमरी अध्यापकों के लिए ट्रेनिग अनिवार्य कर दी है , और जो प्राइमरी शिक्षक बिना किसी ट्रेनिंग के शिक्षण कार्य कर रहे हैं उनके लिए TET पास होना अनिवार्य कर दिया है, ताकि शिक्षण क्षेत्र में गुद्वात्ता बनी रहे । इसी कड़ी में विश्व के सबसे बड़े ओपन बोर्ड – राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS- National Institute of Open Scholling) अनट्रेंड कार्यरत प्राथमिक शिशको को ट्रेन करने के उद्देश्य से डी एल एड नाम से कोर्स की शुरुआत की है ।


यह कार्यक्रम अकादमिक विभाग, एन.आई.ओ.एस. (NIOS) द्वारा मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD), सरकार की पहल पर एनसीएफ (NCF)2005, आरटीई (RTE)-2009 और एनसीएफटीई (NCFTE) 2010 को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। । कार्यक्रम का लक्ष्य अप्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षकों में कौशल, दक्षता, दृष्टिकोण और समझ बनाने तथा शिक्षण को और अधिक प्रभावी व् सक्षम बनाना है।।।

D.El.Ed. ( NIOS ) :-

नेशनल स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग एक “ओपन स्कूल” है जो खुली और दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) मोड के माध्यम से उपलब्ध कोर्स / कार्यक्रम बनाकर इच्छुक शिक्षार्थियों को शिक्षा प्रदान करके छात्रों की जरूरतों को पूरा करता है। एनआईओएस डी.एल.एड. दो साल की अवधि के लिए कोर्स।

डीएलएड NIOS पात्रता :–

D.El.Ed में प्रवेश के लिए छात्रों को न्यूनतम पात्रता मानदंड पूरा करना होगा। अप्रशिक्षित इन-सर्विस शिक्षकों के लिए, न्यूनतम योग्यता 50% अंक (आरक्षित श्रेणी के लिए 5% छूट योग्य) 10 + 2 या किसी भी समकक्ष डिग्री में होनी चाहिए।

उम्र :- ( Age )

आयु सीमा (1 जनवरी 2019 तक)

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष होना आवश्यक है।
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा तय की गई है।

न्यूनतम आयु: – 17 वर्ष
अधिकतम आयु: – 35 वर्ष

D.ed

डी. एल. एड का फुल फॉर्म ?

डी. एल. एड. – प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डिप्लोमा इन एलेमेंट्री एजुकेशन)

Diploma in Elementary Education (D.El.Ed.)

  • Minimum Duration: 2 Years
  • Maximum Duration: 6 Years

पाठ्यक्रम (Syllabus)

डी एल एड (d.el.ed) के सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को चार भागों में विभाजित किया गया है !

  • Child Development and Learning
  • Curriculum and Pedagogy
  • Regional Language
  • English Language Teaching
  • Environmental Science Teaching
  • Mathematics Teaching
  • Art Education
  • Physical Education
  • Social Science Teaching
  • General Science Education

d.el.ed course syllabus in hindi :-

  1. प्रथम सेमस्टर (First Semester)

बाल विकास एवं सीखने की प्रक्रिया
शिक्षण अधिगम के सिद्धान्त
सामाजिक अध्धयन
संस्कृत
हिंदी
गणित
विज्ञान
कम्प्यूटर
कला/संगीत/शारीरिक शिक्षा
इंटर्नशिप

2. द्वितीय सेमस्टर (Second Semester)

वर्तमान भारतीय समाज और प्रारंभिक शिक्षा
प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास
सामाजिक अध्ययन
विज्ञान
गणित
हिंदी
अंग्रेजी
समाजोपयोगी उत्पादक कार्य
कला/संगीत/शारीरिक शिक्षा
इंटर्नशिप

3. तृतीय सेमस्टर (Third Semester)

शैक्षिक मूल्यांकन, कियात्मक शोध एवं नवाचार
समावेशी शिक्षा
विज्ञान शिक्षण
गणित शिक्षण
सामाजिक अध्ययन शिक्षण
हिंदी शिक्षण
संस्कृत शिक्षण
उर्दू शिक्षण
कंप्यूटर शिक्षा
कला एवं संगीत शिक्षण
शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य शिक्षा
इंटर्नशिप

4. चतुर्थ सेमस्टर (Fourth Semester)

आरम्भिक स्तर पर भाषा के पठन/ लेखन एवं गणितीय क्षमता का विकास
शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन
विज्ञान शिक्षण |
गणित शिक्षण |
सामाजिक अध्ययन शिक्षण |
हिंदी शिक्षण |
अंग्रेजी शिक्षण |
शांति शिक्षा एवं सतत विकास
कला एवं संगीत शिक्षण
शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य शिक्षा
इंटर्नशिप

हर STATE का अलग अलग EXAM होता है D.El.Ed :-

1. Bihar

2. Rajasthan

3. Delhi

4 Punjab

5 Utter Pradesh

& All

Diploma in Elementary Education (D.El.Ed.) प्रवेश प्रक्रिया :-

जो उम्मीदवार डी. एल. एड करना चाहते हैं उनको बता दें कि डी.एल.एड में प्रवेश के लिए चयन प्रक्रिया मेरिट लिस्ट के आधार पर और कट ऑफ मार्क्स पर होती है। यानी कि आपके 10 वीं, 12 वीं और स्नातक के प्रतिशत के आधार पर आपको डी. एल. एड करने के लिए कॉलेज मिलेगा। आपकी काउंसलिंग होगी और उसके बाद बाद आपको कॉलेज मिलेगा। और 2 वर्ष तक आपकी पढाई चलेगी।

काउंसिलिंग :-

योग्य उम्मीदवारों को d.el.ed परामर्श के लिए बुलाया जाएगा। बोर्ड काउंसिलिंग का संचालन करेगा और चयन करने वाले उम्मीदवारों को परामर्श पत्र आवंटन पत्रों का प्रिंट आउट प्राप्त करने में सक्षम होगा। उम्मीदवारों को कॉलेज में आवंटन पत्र और अन्य निर्धारित दस्तावेजों के उत्पादन के बाद ही अपनी पसंद के कॉलेज में भर्ती कराया जाएगा।

DLED Course कहाँ से करें ?

DLED Course आप सभी NIOS (National Institute of Open Schooling) से भी कर सकते है इसके लिए NIOS समय समय पर ऑनलाइन आवेदन के लिए जारी करता है जिसके जरिये भी लोग dled course कर रहे है।

एक रास्ता और भी है जिसके जरिये आप DLED Course कर सकते है वो है IGNOU से , जी हा IGNOU से भी Dled किया जा सकता है जिसके लिए समय पर IGNOU (Indira Gandhi National Open University – Largest Open University in the World) ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है

  1. State Government के सरकारी कॉलेज से या प्राइवेट कॉलेज से
  2. NIOS संस्था से
  3. IGNOU से

इन सभी संस्थानों से आप के डिग्री ले सकते है और एक अच्छा प्राइमरी टीचर बन सकते है अगर आप को हायर क्लास में पढ़ाना है तो आप बीएड करें तो आप के लिए अच्छा रहेगा। मगर मैं तो यही कहूंगा की पहले dled course ही करें !!!

B.Ed (Bachelor of Education) में एडमिशन, करियर, स्कोप, नौकरियां

D.El.Ed. NIOS: कोर्स शुल्क :-

d.el.ed course fees

D.El.Ed कोर्स के लिए ट्यूशन शुल्क लगभग INR 4500 से 6000 प्रतिवर्ष है!!!

COLLEGES for D.EL.ED :-

In India,

  • private run teacher training institutes.
  • DIETs, JBT schools and ETT schools are places where D.El.Ed. course is being offered.
  • Most such institutes are district level units, catering to candidates hailing from there.

Career after the course D.EL.ED :-

  1. डी एल एड (d.el.ed) कोर्स में तृतीय सेमेस्टर के बाद आप टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में सम्मिलित हो सकते है !
  2. टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट केंद्र और राज्य सरकार अलग- अलग आयोजित करती है, आप दोनों में भाग ले सकते है !
  3. राज्य सरकार द्वारा आयोजित होने वाले टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट को उत्तीर्ण होने के बाद आप केवल राज्य के अंदर सहायक अध्यापक बन सकते है !
  4. केंद्र सरकार द्वारा आयोजित होने वाले सेंटर टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के द्वारा आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अधीन विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर चयनित हो सकते है !!!!

Jobs after D.EL. ED :-

  • Government schools
  • Private schools
  • Nursery
  • Coaching/Private tuition classes
  • Day care centres

Job Role :-

  • Teacher
  • Assistant Teacher
  • Tutor
  • Student Counselor

IGNOU DLED Official website :- CLICK HERE

NIOS OFFICIAL WEBSITE FOR Study Material Downlaod :- CLICK HERE

NIOS OFFICIAL WEBSITE :- CLICK HERE

DLED NIOS OFFICIAL WEBSITE :- CLICK HERE


ये भी पढ़ें :-

B.Ed (Bachelor of Education) में एडमिशन, करियर, स्कोप, नौकरियां और सैलरी की पूरी जानकारी

Diploma in Education (D.Ed.) : Eligibility , Scope, Career



इसी तरह और भी कोर्स के बारे में जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे , तथा इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें :-

धन्यवाद…!!!

Career jankari

x