Wishes

Happy Chhath Puja 2021 Hindi Wishes , Images, Messages | छठ पूजा बधाई संदेश, शुभकामना मैसेज

Happy Chhath Puja 2021 Hindi Wishes

छठ भगवान सूर्य की अराधना का महापर्व है , जो बहुतायत से बिहार , यूपी में मनाया जाता है। इस पर्व में भगवान सूर्य को दो बार अर्घ्य दिया जाता है। पहला अर्घ्य शाम के समय में दिया जाता है, जब सूर्यास्त हो रहा होता है। उसके ठीक अगले दिन सूर्य की लालिमा का सबको इंतजार होता है।

सुबह का अर्ध्य देने के साथ ही इस महापर्व का समापन हो जाता है। इस बार छठ पर्व का शुभारंभ 8 नवंबर से शुरू हो चुका है। यानी कि पहला शाम का अर्घ्य 10 नवंबर यानी कि बुधवार को दिया जाएगा और दूसरा यानी कि सुबह का अर्घ्य 11 नवंबर गुरुवार को दिया जाएगा । 

Happy Chhath Puja 2021 Hindi Wishes

आप सभी को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏🙏🙏🙏

सद्विचार ,सदाचार, प्रेम और भक्ति
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं…!!!

आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं
छठी मैया के आशीर्वाद से सच हो जाएं
आपके लिए यही है मेरी शुभकामनाएं…!!!

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाल हर दिन लायें खुशियाँ अपार
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम
छठ पूजा 2021 को हम सब करें वेलकम ।

तकलीफें आपको छु ना सकें कभी
उचाईयां आप हमेशा छुए
आपका हर लक्ष्य पूरा हो
यही प्रार्थना है हमारी
छठ की हार्दिक शुभकामनाएं…!!!

आया है भगवान सूर्य का रथ
आज है मनभावन सुनहरी छठ
और मिले आपको सुख संपति अपार
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार

Chhath Puja 2021 Wishes

छठ पूजा के महापर्व पर
छठ माँ की जय हो
धन और समृद्धि से भरा रहे घर
हर कार्य में आपकी विजय हो
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं…!!!

इस छठ पूजा में आपकी हर मुराद पूरी हो
हर पल आपकी दिल की खुशी से पूरी हो
सूर्यदेवता आप पर हमेशा रहें मेहरबान
है यही कामना, जिंदगी में ना हों परेशान |

छठ पूजा आए बनके उजाला
खुल जाए आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यहीं दुआ करता है आपका ये चाहने वाला ।

खुशियों का त्योहार आया है ,
सूर्य देव से सब जगमगाया है ।
खेत खलिहान धन और धान ,
यूं ही बनी रहे हमारी शान ।

x