Biography in Hindi

Harsh Choudhary CA Topper Biography in Hindi | हर्ष चौधरी सीए टॉपर (AIR 1) का जीवन परिचय

Harsh Choudhary CA Topper Biography in Hindi | सीए फाइनल टॉपर (AIR 1) का जीवन परिचय : : द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) ने नवंबर 2022 सेशन के लिए आयोजित किया गया, चार्टर्ड एकाउंटेंट फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा आज कर दी है। संस्थान द्वारा सीए फाइनल रिजल्ट नवंबर 2022 और सीए इंटर रिजल्ट नवंबर 2022 की घोषणा आज यानि सोमवार, 10 जनवरी 2023 को की गई। इसमें हर्ष चौधरी सीए टॉप (AIR 1) किए हैं | हर्ष चौधरी ने सीए फाइनल रिजल्ट नवंबर 2022 में 800 में से 618 अंक प्राप्त किए और उनके प्राप्तांकों का प्रतिशत 77.25 फीसदी रहा हैं,

Harsh Choudhary CA Topper Biography in Hindi

तो चलिए जानते हैं Harsh Choudhary CA Topper Biography in Hindi | हर्ष चौधरी सीए टॉपर (AIR 1) का जीवन परिचय के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से Harsh Choudhary Biography in Hindi :-

Table of Contents

Harsh Choudhary CA Topper Biography | हर्ष चौधरी सीए टॉपर (AIR 1) का जीवन परिचय

Name Harsh Choudhary
Age 24 Yr
Home Town Delhi
Known For CA Topper 2022 ( AIR 1 )
Education B. Com ( Delhi University )

Harsh Choudhary CA Topper Biography in Hindi

हर्ष चौधरी दिल्ली के रहने वाले हैं | हर्ष चौधरी ने 618 (77.25 फीसदी) अंकों के साथ सीए फाइनल टॉपर (AIR 1) बने हैं | उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई थी | हर्ष चौधरी सर्टिफाइड चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गए हैं | उन्होंने यह तय ही नहीं किया था कि वे 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करने तक सीए करना चाहते हैं | 12वीं में 93 फीसदी अंक हासिल करने के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई शुरू कर दी थी | हर्ष चौधरी सीए टॉप (AIR 1) किए हैं | हर्ष चौधरी ने सीए फाइनल रिजल्ट नवंबर 2022 में 800 में से 618 अंक प्राप्त किए और उनके प्राप्तांकों का प्रतिशत 77.25 फीसदी रहा हैं |

हर्ष ने एक बात का और खुलासा किया कि उन्होंने परीक्षा के दिनों में भी सोशल मीडिया से दूरी नहीं बनाई थी | चाहे वह इंस्टाग्राम हो, या फिर लिंक्डइन, व्हाट्सएप या यहां तक कि यूट्यूब से भी | हर्ष बताते हैं कि, मैं इस पूरे समय में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहा हूं , जबकि मैंने पिछले कुछ हफ्तों में सोशल मीडिया का यूज प्रति दिन 30-40 मिनट तक कम कर दिया था, लेकिन मैंने इसे पूरी तरह से बंद नहीं किया था |

Harsh Choudhary Education

हर्ष चौधरी दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई शुरू कर दी थी | उन्होंने यह तय ही नहीं किया था कि वे 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करने तक सीए करना चाहते हैं | 12वीं में 93 फीसदी अंक हासिल करने के यह फैसला लिया था |

Amit Jain Biography in Hindi

Harsh Choudhary CA Topper Wikipedia in Hindi

हर्ष चौधरी दिल्ली के रहने वाले हैं | हर्ष चौधरी ने 618 (77.25 फीसदी) अंकों के साथ सीए फाइनल टॉपर (AIR 1) बने हैं | उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई थी | हर्ष चौधरी सर्टिफाइड चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गए हैं | उन्होंने यह तय ही नहीं किया था कि वे 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करने तक सीए करना चाहते हैं | 12वीं में 93 फीसदी अंक हासिल करने के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई शुरू कर दी थी |

x