Education News

JEE Main Exam April 2021 Postponed : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 27, 28 और 30 अप्रैल को होने जेईई मेन परीक्षा स्थगित

JEE Main postponed new dates to be announced , JEE Main Exam April 2021 Postponed , JEE Main Exam 2021 Postponed news

JEE Main Exam April 2021 Postponed

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जेईई मेन अप्रैल 27,28 , 30 को होने वाले परीक्षा 2021 को तत्काल स्थगित कर दिया गया है। इस बात की जानकारी आज खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए मैंने ” जेईई मेन 2021 (अप्रैल) परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है” छात्रों की सुरक्षा और उनका करियर हमारी पहली प्राथमिकता है।

JEE Main Exam April 2021 Postponed

JEE Main postponed new dates to be announced

आपको बता दें कि जेईई मेन 2021 परीक्षा को 27, 28 और 30 अप्रैल को आयोजित किया जाने वाला था। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होने वाली थी। निशंक ने ट्वीट में आगे लिखा है, कि जेईई मेन परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान एग्जाम होने से कम से कम 15 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड ने अभी तक अप्रैल सेशन के एग्‍जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया था । नई एग्‍जाम डेट्स जारी होने के बाद NTA आधिकारिक वेबसाइट आप jeemain.nic.in पर जाकर कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकत हैं । परीक्षा के संबंध में कोई भी अन्‍य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी आप वहां पर जाकर चेक कर सकते हैं ।

JEE Main Exam 2021 Updates

जैसा कि आप पहले से ही जानते ही हैं कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन एग्जाम को चार सेशन में आयोजित कर रही है। दो सेशन एजेंसी की ओर से पूरे किए जा चुके हैं , जैसा कि पहला सेशन 23-26 फरवरी 2021 के बीच आयोजित किया गया था। जबकि दूसरा सेशन 16-18 मार्च 2021 तक आयोजित किया गया था। पहले सेशन में कुल 620978 और दूसरे सेशन में 556248 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।

x