Sarkari Yojana

Kisan Credit Card Yojana – किसान क्रेडिट कार्ड योजना अप्लाई आनलाईन

Kisan Credit Card Yojana , Kisan Credit Card Yojana Apply online , Kisan Credit Card Yojana documents , Kisan Credit Card Yojana eligiblity , Kisan Credit Card Yojana Bihar , pm Kisan Credit Card Yojana Bihar , pm kisan credit card online apply , Kcc Online Apply 2020,

Kisan Credit Card Yojana

किसान भाईयों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है , आज मैं एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहा हूं , जो खासकर किसान भाईयों के लिए ही है :- किसान क्रेडिट कार्ड योजना जैसा की आप सब जानते है कि 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की दूसरी किस्त का ऐलान करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों के लिए भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने इस पैकेज में कहा कि देश की 2.5 करोड़ किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा। जिसके जरिए किसानों के लिए 2 लाख करोड़ रुपये तक की राशि जारी की जाएगी। जिसके द्वारा किसानों को आसानी से लौन मिल जाए । जिससे उनके आर्थिक स्थिति में सुधार आ जाए ।

Kisan Credit Card Yojana

सरकार यह लोन pm kisan योजना के तहत किसानों के साथ साथ पशुपालक को भी दिया जाएगा । जिसमे सभी किसानो 3 लाख रूपये तक का लोन सब्सिडी रेट पर ले सकेंगे , इस लोन की खास बात यह है , की आप इस लोन को लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं । आनलाइन आवेदन करने के 14 दिनों के अन्दर लोन भी approved हो जाएगी , तो चलिए आज मैं आप सभी को किसान क्रेडिट कार्ड को कैसे आवेदन करना है , कितना लोन मिलेगा कितने समय के लिए और कैसे मिलेगा इन सभी प्रश्न से संबंधित सारी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को बताने जा रहे हैं , अगर आप को हमारा यह पोस्ट अच्छा लगे तो इसे दोस्त वह हमारे किसान भाई के साथ जरूर शेयर करें ।

किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा खेती के लिए ब्याजदर 9 प्रतिशत है। सरकार इसमें 2 प्रतिशत की सब्सिडी देती। इस तरह यह 7 प्रतिशत पड़ता है , लेकिन समय पर ऋण चुकाने पर 3 प्रतिशत की और छूट मिलती है। इस तरह इसकी दर ईमानदार किसानों के लिए मात्र 4 प्रतिशत रह जाती है। इसलिए किसान भाइयों अगर आपको खेती के लिए कर्ज चाहिए तो बैंक जाईए और किसान क्रेडिट कार्ड बनवाइये।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के प्रमुख बिंदु

  • किसान क्रेडिट कार्ड धारक राष्ट्रीय फसल बीमा योजना और PM-KISAN का लाभ भी ले सकते हैं
  • कृषि कार्यों को करने के लिए किसानों को संस्थागत ऋण या ऋण प्रदान करता है ।
  • किसानों को लचीले ऋण पुनर्भुगतान के विकल्प मिलते हैं ।
  • किसान 3 साल तक की अवधि के लिए ऋण ले सकते हैं ।
  • बीज, उर्वरक आदि जरूरत के सामान खरीदने में किसानों की मदद करता है।
  • किसानों को कार्ड से नकदी निकालने की अनुमति देता है ।
  • कीटों के हमले और प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों के नुकसान से सुरक्षा प्रदान करता है ।

3 लाख रुपए के केसीसी पर कोई शुल्क नहीं

सरकार के तीन लाख रुपए तक के किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए लगने वाली सारी प्रोसेसिंग फीस, सभी चार्ज खत्म कर दिया है। इस तर किसानों को कम से कम 600 रुपए की बचत होगी। अगर कोई बैंक अब भी किसी किसान से ये चार्ज वसूलता है , तो उस पर कार्रवाई हो सकती है। इस केसीसी को बनवाने पर किसान को 3 लाख रुपए का लोन 7 प्रतिशत ब्याज पर ही मिलेगा। लोन सही समय पर चुकाने वाले किसानों को 3 प्रतिशत की बचत होगी। इस प्रकार उन्हें लोन चार प्रतिशत ब्याज पर पड़ेगा। पहले बिना गारंटी के 1 लाख रुपए का लोन मिलता था अब इसकी सीमा बढ़ाकर 1.60 लाख रुपए कर दी गई है।

Kisan Credit Card Scheme 2020 के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • किसान के पास खेती योग्य ज़मीन होनी चाहिए ।
  • किसान भारतीय निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक की उम्र 18 से 75 वर्ष होनी चाहिए

  • 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए, सह-आवेदक का होना अनिवार्य है।
  • जमीन की नक़ल
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • किसान क्रेडिट कार्ड के लिए वे सभी किसान अप्लाई कर सकते हैं जो कि स्वयं के खेत में कृषि उत्पादन में हो या अन्य किसी के खेत में कृषि का कार्य करते हो या किसी भी तरह के फसल उत्पादन से जुड़े हो ।

किसान क्रेडिट कार्ड के विशेषताएं

  • एक विविध खाते के स्वहरूप का होगा। इस खाते में कोई जमा शेष रहने की स्थिटति में उस पर बचत खाते के समान ब्याज मिलेगा ।
  • केसीसी ( किसान क्रेडिट कार्ड ) के उधारकर्ता को एक एटीएम सह डेबिट कार्ड जारी किया जाएगा (स्टेट बैंक किसान डेबिट कार्ड) ताकि वे एटीएमों एवं पीओएस टर्मिनलों से आहरण कर सकें।
  • 3 लाख रु तक की राशि पर प्रसंस्कखरण शुल्क नहीं लगाया जाता है।

निम्नीलिखित के लिए संपार्श्विरक प्रतिभूति में छूट दी गई है :-

  • 1 लाख रूपये तक की सीमा पर
  • 3 लाख रूपये तक के ऋणों की सीमाओं के लिए जिनके संबंध में वसूली के लिए गठबंधन व्यवस्थास की गई है।

प्रधानमंत्री धन लक्ष्मी योजना 2020 – ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म – Pradhan Mantri Dhan Laxmi Yojana

फसल नुकसान मुहावजा योजना : Bihar Fasal Nuksan Muhawaja Online Apply

Eligibility Of Kisan Credit card  


  • किसान, शाखा के परिचालन क्षेत्र के अंतर्गत आना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 से 75 वर्ष होनी चाहिए
  • 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए, सह-आवेदक का होना अनिवार्य है।
  • एक व्यक्तिगत किसान है और अपनी खेती के मालिकाना हक़ रखने वाले किसान है ।
  • बटाईदार किसान, किरायेदार किसान, या मौखिक पट्टेदार हैं
  • किसी समूह से सम्बन्ध रखते हैं और संयुक्त उधारकर्ता हैं। समूह को मालिक-काश्तकार होना चाहिए ।
  • बटाईदारों, किसानों, किरायेदार किसानों, आदि का एक स्व सहायता समूह (SHG) या संयुक्त देयता समूह (JLG) 

तकनीकी व्यसवहार्यता

  • उत्पादित के भंडारण की उपयुक्ततता
  • मिट्टी की उपयुक्ताता, मौसम और पर्याप्ता सिंचाई की सुविधा की उपलब्धएता
  • भण्डाीरण ईकाई की उपयुक्तरता

Benefits Of Kisan Credit card

किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ

  • आसानी से साधारण तरीके से मिलेगी लौन
  • खेती करने और किसानो की सभी आवश्यकताओ के लिए Single Loan Facilities
  • Kisan Credit Loan 3 साल तक की अवधि के लिए उपलब्ध है और फसल का मौसम खत्म होने पर पुनर्भुगतान किया जा सकता है

  • बिना किसी परेशानी और बिना भागदौड़ Loan disbursement procedures.
  • Hassle Free Loan Repayment Option ( लोन अदा करने के बहुत आसान और लचीले विकल्प)
  • खाद, बीज आदि की खरीद में सहायता के साथ साथ व्यापारियों / डीलरों से Cash Disscount प्राप्त करने में सहायता ।
  • Loan देने वाले बैंक से आवश्यक धन की वापसी के लिए न्यूनतम दस्तावेज, सहज आवेदन और अधिकतम लचीलापन की पेशकश ।
  • पूरे देश में बैंक की किसी भी शाखा से फंड निकाला जा सकता है ।

फसल नुकसान मुहावजा योजना : Bihar Fasal Nuksan Muhawaja Online Apply

किसान क्रेडिट कार्ड के अलग – अलग नाम

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया – किसान क्रेडिट कार्ड
  • इलाहाबाद बैंक – किसान क्रेडिट कार्ड
  • आन्ध्र बैंक – ए.बी. किसान ग्रीन कार्ड
  • कार्पोरेशन बैंक – किसान क्रेडिट कार्ड
  • देना बैंक – किसान गोल्ड क्रडिट कार्ड
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कामर्स – ओरिएंटल ग्रीन कार्ड (ओ.जी.सी.)
  • बैंक ऑफ़ बडौदा – बी किसान क्रेडिट कार्ड
  • बैंक ऑफ़ इंडिया – किसान समाधान कार्ड
  • केनरा बैंक – किसान क्रेडिट कार्ड
  • पंजाब नेशनल बैंक – पी.एन.बी. कृषि कार्ड
  • सिंडिकेट बैंक – सिंडिकेट किसान क्रेडिट कार्ड
  • विजय बैंक – विजय किसान क्रेडिट कार्ड

बिहार राशन कार्ड फॉर्म : ऑनलाइन आवेदन , Bihar Ration Card

बिहार राशन कार्ड सूची : Bihar Ration Card List 2019-20 EPDS Bihar अन्तोदय ( AAY, PHH) List

किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई | KCC Online Application Form, Registration 2020

किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फ्लो करें :-

  • सबसे पहले अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए ।

click here 👉👉👉


click here 👉👉👉

  • वेबसाइट पर आपको सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल करना है ।
  • वेबसाइट में सर्च बॉक्स में टाइप करें – Kisan Credit Card
  • अब सर्च रिजल्ट में आपको किसान क्रेडिट कार्ड पेज का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करके संबंधित पेज पर जाएं ।
  • इस पेज पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें और मांगी गई सारी जानकारी सही से भर के और फॉर्म जमा कर दें ।

kisan credit card Apply Bank list

बैंक का नाम संबंधित पेज
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अधिक जानकारी
एक्सिस बैंक (Axis) अधिक जानकारी
HDFC अधिक जानकारी
Union Bank अधिक जानकारी
Central Bank अधिक जानकारी
Kotak Mahindra Bank अधिक जानकारी
Federal Bank अधिक जानकारी
Bank of Baroda अधिक जानकारी
ICICI Bank अधिक जानकारी
Kerala Gramin Bank अधिक जानकारी
Uttarakhand Gramin Bank अधिक जानकारी

फसल नुकसान मुहावजा योजना : Bihar Fasal Nuksan Muhawaja Online Apply

Quest :- क्या सभी किसान पीएम किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र हैं ?

Ans :- हा , इसके लिए इलिजिबिलिटि चेक करें ।

Quest :- मेरा पहले से किसान क्रेडिट कार्ड बना हुआ है क्या मैं उसकी लिमिट बढ़ा सकता हूं ?

Ans :- हा , बिल्कुल

इसी तरह की और भी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे –

कैरियर जानकारी – सरकारी योजना

Releated Questions :- kisan credit card, kisan credit card online apply, kisan credit card kaise banaye, csc se kisan credit card kaise banaye,kisan credit card scheme, kisan credit card apply, kisan credit card online apply , pm kisan kcc apply , pm kisan kcc apply online , features of kisan credit card , kcc finance , kcc loan in hindi , kisan credit card haryana , kisan credit card helpline number , kisan credit card online apply , tamilnadu kisan credit card , pdf kisan credit card scheme , upsc kisan credit card yojana , gujarat kisan samman nidhi application form , pm kisan aadhaar link , pm kisan app , pm kisan helpline number , pm kisan list , pm kisan registration , pm kisan samman nidhi bihar , pm kisan status , pm kisan yojana apply , pm kisan upscpmkisan.gov.in status check 2020 , pnb kisan credit card online apply

x