Education News

National Scholarship Online Apply 2022 : नेशनल स्कॉलरशिप ऑनलाइन शुरू है जल्दी करें आवेदन

National Scholarship Online Apply 2022 : National Scholarship 2022 नेशनल स्कॉलरशिप ऑनलाइन हो रहा है बहुत ऐसे स्टूडेंट है, जिसे स्कॉलरशिप आवेदन करने में बहुत प्रॉब्लम आ रही है। वह कौन सा स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन करें। प्री-मैट्रिक/पोस्ट मैट्रिक Scholarship यह क्या होता है? , किस Scholarship के लिए Eligiable है, तो चलिए जानते हैं सारी जानकारी विस्तार से :-

National Scholarship Online Apply 2022

प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप का अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 तक रखा गया है। एवं पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2022 तक रखा गया है, तो आइए जानते हैं। आपको स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन एवं अंतिम रूप से फॉर्म को सबमिट कैसे किया जाए। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन फॉर्म तीन चरणों में भरे जाते हैं। प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन करना होता है। उसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके एप्लीकेशन फॉर्म भरने होते हैं, उसके बाद अपने डॉक्यूमेंट को डिजी लॉकर से लिंक करें और फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करना होता है अधिक जानकारी नीचे देखते हैं।

National Scholarship Online Apply 2022

Documents List For Online Apply National Scholaship form 2022-23

  • Students Photograph
  • Verification Form to be provided by the Institution.
  • आय प्रमाण पत्र।
  • जाती प्रमाण पत्र
  • माता-पिता/अभिभावक द्वारा प्रमाणित होना आवश्यक है।
  • A Self-attested Mark Sheet Education Certificate
  • उच्चतर माध्यमिक में अंतिम अर्हक परीक्षा में 50% से कम अंक/ स्नातक स्तर।
  • Fee Receipt of Current Course Year (शुल्क रसीद)।
  • बैंक खाता संख्या with IFSC Code (स्वयं का बैंक खाता, माता-पिता/अभिभावक अपना स्वयं का खाता प्रदान कर सकते हैं विवरण)।
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • छात्र का आधार नंबर और अगर आधार उपलब्ध नहीं है तो स्कूल / संस्थान से वास्तविक छात्र प्रमाण पत्र।

National Scholarship Registration 2022-23

  • अब आपको अगला पेज खुलेगा जहां पर आपको रजिस्ट्रेशन करने होंगे स्टूडेंट अपना
  • राज्य सेलेक्ट करें >>स्कॉलरशिप का कैटेगरी सेलेक्ट करें अपना नाम जन्मतिथि >>मोबाइल नंबर>> ईमेल आईडी बैंक अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड इत्यादि Register बटन पर क्लिक करें।

x