Health Tips

Omicron BF.7  क्या है ? | ओमिक्रोन BF.7 का लक्षण और कितना है खतरनाक ? | Omicron BF.7 Kya Hai

Omicron BF.7 Kya Hai , Omicron BF.7  क्या है ? | ओमिक्रोन BF.7 का लक्षण और कितना है खतरनाक ? :- Coronavirus New Variant ओमिक्रॉन बीएफ.7 (Omicron BF.7 variant) मिलने के बाद लोगों में चौथी लहर आने का डर बैठ गया है , हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री ने डरने वाली स्थिति से इंकार किया है। ओमिक्रॉन से बचने के लिए इम्युनिटी बढ़ाने वाले ये फूड खाएं। तो चलिए जानते हैं Omicron BF.7 के बारे में जानकारी विस्तार से :-

Omicron BF.7 Kya Hai

बीएफ.7 वैरिएंट ओमिक्रॉन के बीए.5 वैरिएंट (Omicron BA.5 variant) का उपवंश है। जो कि बाकी वैरिएंट के मुकाबले तेजी से फैलता है और भयंकर संक्रामक है। वैक्सीन लगवा चुके लोगों को भी यह अपनी चपेट में बार-बार ले सकता है। वहीं, ओमिक्रॉन बीएफ.7 से संक्रमित होने के बाद लक्षण बहुत जल्द दिखने लगते हैं।

Table of Contents

Omicron BF.7  क्या है ? ( Omicron BF.7 Kya Hai)


बीएफ.7 ओमिक्रोन के वेरिएंट बीए.5 का सब वेरिएंट है और इसमें संक्रमण की व्यापक क्षमता होती है और इसकी इनक्यूबेशन अवधि कम होती है | सब वेरिएंट BF.7 की सबसे खतरनाक बात ये भी है कि ये उन लोगों को भी संक्रमित करने की क्षमता रखता है, जिन्हें कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है | BF.7 वेरिएंट श्वसन तंत्र के ऊपरी हिस्से को इन्फेक्ट करता है , इसकी वजह से बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक बहना, कमजोरी और थकावट जैसे लक्षण दिखते हैं | कुछ लोगों को उल्टी और दस्त जैसे पेट से जुड़े लक्षणों का भी अनुभव होता है |

सवास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, नया वेरिएंट उस प्रतिरक्षा को भी जल्दी से बायपास कर देता है जो किसी व्यक्ति ने पहले वाले वेरिएंट के साथ प्राकृतिक संक्रमण के माध्यम से विकसित की होती है | BF.7 से संक्रमित एक व्यक्ति 10-18 लोगों को संक्रमित कर सकता है. बाकी ओमिक्रोन वेरिएंट से सिर्फ 5 लोगों में संक्रमण फैलता थाथा |

ओमिक्रोन BF.7 वेरिएंट कितना खतरनाक है?

एंटी टास्क फोर्स के सीनियर सदस्य एवं कोविड वैक्सीन अभियान के प्रमुख डॉ. एन.के.अरोड़ा ने कहा कि भारत को चीन के हालात को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। यहां ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होंगी। हालांकि सतर्क रहना होगा। भारत में टीकाकरण किया गया है। यह लोगों में वायरस से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है।

ओमिक्रोन BF.7 का लक्षण ( omicron bf.7 symptoms )

BF.7 वेरिएंट श्वसन तंत्र के ऊपरी हिस्से को इन्फेक्ट करता है | इसकी वजह से बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक बहना, कमजोरी और थकावट जैसे लक्षण दिखते हैं | कुछ लोगों को उल्टी और दस्त जैसे पेट से जुड़े लक्षणों का भी अनुभव होता है |

Omicron BF.7 से बचने का तरीका

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट वैक्सीन लगवा चुके लोगों को भी संक्रमित कर रहा है। लेकिन, फिर भी कोरोनावायरस से बचने का यही एकमात्र रास्ता भी है। अगर आप बूस्टर डोज (Covid-19 Booster Dose) के योग्य हैं, तो तुरंत उसे लगवा लें। इसके साथ आपको साबुन से हाथ धोना, मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, बीमार व्यक्ति से उचित दूरी और बीमार होने पर खुद को आइसोलेट करना है | इसके अलावा बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को अपना ख्याल रखना चाहिए।

Corona Wave in India in Hindi

ओमिक्रॉन BF.7 से बचाने वाले फूड

कोविड-19 या ओमिक्रॉन के प्रकोप से बचने के लिए कुछ फूड्स को खाने की सलाह दी है। ये फूड इम्युनिटी बढ़ाकर कोरोना वायरस (Foods to increase immunity during Omicron) से बचाते हैं। जैसे- अमरूद, चकोतरा, केला, अनानास, पपीता, संतरा, अदरक, लहसुन, हरी शिमला मिर्च, ब्रॉकली, फलियां, बादाम, नारियल, पिस्ता, अच्छी तरह पकी हुए अंडे व मछली आदि।

x