Sarkari Yojana

Pm Kisan Portal से कैसे देखे लिस्ट | How to Check Pm Kisan list on Pm Kisan Portal

Pm Kisan Yojana 10th kist Update

पीएम किसान योजना दसवीं किस्त के बारे में देश के लगभग किसानों को मैसेज भेजा गया है और उनको मोबाइल पर एसएमएस के जरिए जानकारी मिल रही है , मैसेज में लिखा गया है माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 1 जनवरी 2022 के दिन 12:00 पीएम किसान योजना के तहत अगली किस्त जारी कर दिए है| किसान उत्पादक संगठनों को इक्विटी अनुदान जारी की जाएगी | पीएम किसान दसवीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में 1 जनवरी 2022 यानी नए साल के अवसर पर मिलना शुरू हो जाएगा । केंद्र सरकार के द्वारा नए साल यानी 2022 में पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली ₹2000 की किस्त की रकम भेजी जानी शुरू कर दिया गया है ।

How to Check Pm Kisan list on Pm Kisan Portal

Pm kisan portal से कैसे देखे लिस्ट। How to check Pm Kisan list on Pm kisan Portal

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल( Pmkisan.gov.in) पर जाना होगा जाने के लिए यहां करें ।
  • पोर्टल पर जाने के बाद आपको Menu के अंतर्गत Farmer’s Corner का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  •  Farmer’s Corner के अंतर्गत आपको बेनिफिशियरी लिस्ट नाम से एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • बेनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करते ही आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे जहां आपको चयन करना होगा अपने राज्य का, अपने जिले का, तहसील, ब्लाक और विलेज का चयन कर आप अपने रिपोर्ट को चेक कर पाएंगे ।
  • जैसे ही आप अपने ग्राम का चयन करेंगे और गेट डाटा पर क्लिक करेंगे तो आपके गांव में मौजूद जितने भी किसान हैं , जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र हैं उन लोगों का नाम दिख जाएगा ।
  • अगर आपका नाम दिख जाता है तो आप समझ लीजिए कि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना Pm kisan Portal के तहत पात्र किसान हैं और आपको इसका लाभ दिया जाएगा ।

x