Sarkari Yojana

PM Scholarship Scheme 2020 : प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना ऑनलाइन आवेदन

PM Scholarship Yojana , PM Scholarship Scheme 2020 , प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020 , PM Scholarship Scheme Registration , PM Scholarship Yojana in Hindi इस योजना से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है कपया ध्यान पूर्वक पढ़ें :-

PM Scholarship Scheme 2020
PM Scholarship Scheme 2020

PM Scholarship Scheme 2020

  • Organization Name :- Government of India
  • Category :- Prime Minister Modi Scholarship 2019
  • Applying Mode :-online
  • Yojna :- Central Government

PM Scholarship Yojana

योजना के उद्देश्य :-

  • केंद्र सरकार द्वारा विध्यार्थियों के लिये Pradhan Mantri Scholarship Scheme योजना की शुरुआत की गई हे की है। जिसमे अनुसार मोदी सरकार ने विध्यार्थियों को उनके पढाई के लिए स्कॉलरशिप देने की बात की है ।
  • इसके जरिये विध्यार्थीयो को 1000 से 2000 प्रत्येक महीने प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना छात्रवृति दी जानी हे जिसका सीमा 4 से 5 साल तक होगी।
  • हम जानते हे की भारत जैसे देशो मे बहुत से परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण गरीबी के चलते अपने बच्चो की पूंर्ण शिक्षा प्राप्त नही करा पाते , क्योकि वे आगामी पढ़ाई मे दाखिला नही ले पाते है।
  • ऐसे में उन छात्रों की आगामी शिक्षा को ध्यान में रखते हुये केंद्र सरकार ने उन विध्यार्थियों के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना लागू की है। छात्र इस योजना का लाभ लेकर छात्र अपनी आगामी शिक्षा को सुचारु रूप से जारी रख पाएंगे है।
  • इस योजना के जरिए 10+2 पास करने के बाद विध्यार्थियों को छात्रवृति मिलेगी , जो आर्थिक रूप से कमजोर हें ।।।

प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना क्या है ?

PMSS योजना की शुरुआत 2016 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई थी , प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना (Pradhan Mantri Scholarship Yojana) के अनुसार आप बारहवीं कक्षा के बाद पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं !!!

  • इस योजना का लाभ केवल Ex-Serviceman, Ex-Coast Guard के बच्चे ही उठा सकते हैं।
  • योजना के अंतर्गत बारहवीं कक्षा के बाद Graduation के लिए ही छात्रवृत्ति मिलेगी ।
  • आप Courses जैसे कि BCA, BBA, B.Tech / B.E , MBBS, BDS, B.Sc, B.Pharma , LLB , PHARMACY etc. Course के लिए आवेदन कर सकते हैं ।।।
  • इस योजना का लाभ सिर्फ बैचलर डिग्री के लिए लागू हैं।
  • यदि आप Master Degree करना चाहे तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा , परंतु Intregrated Courses के लिए इसका लाभ मिलेगा ।
  • For Boys: Rs. 2000/- हर महीने के हिसाब से स्कॉलरशिप मिलेगी ।
  • For Girls : Rs . 2250/- हर महीने के हिसाब से स्कॉलरशिप मिलेगी ।

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लाभ

  • इस योजना के तहत जो छात्र 12 वीं कक्षा में 85% माक्स लाते हैं, उन छात्रों को सरकार 25 हजार रुपये छात्रवृत्ति देगी।
  • जो छात्र बारहवीं कक्षा में 75 % माक्स लाते हैं। उन छात्रों को 10 महीने तक 10 हज़ार रूपये, मतलव 1 हज़ार रूपये हर महीने छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • जिन वच्चों के माता-पिता Army Navi, Air force से जुडे हैं वो छात्र स्कालरशिप फार्म के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • जो छात्र पढाई में अच्छे हैं लेकिन आर्थिक रुप से कमजोर हैं, उन छात्रों को सरकार इस योजना का फायदा पहुंचाएगी।
  • ऐसे छात्र जो 10 वीं 12 वीं पास कर चुके हैं लेकिन आर्थिक तंगी के कारण ग्रेजुएशन या कोई कोर्स करना चाहते हैं, नहीं कर पाते, ऐसे में सरकार उन छात्रों को आगे की पढाई का खर्चा उठाएगी।
  • जो छात्र किसी भी प्रकार का व्यवसायिक पाठयक्रम की तैयारी कर रहे हैं उन्हे 4-5 वर्ष के लिए हर महीने 2000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी |
  • उन छात्रों के हर विषय में कम से कम 50% माक्स होने चाहिए। अगर किसी छात्र के 50% से कम माक्स हैं तो ऐसे में उस छात्र की छात्रवृत्ति वंद कर दी जाएगी।

प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना हेतु पात्रता

  • आवेदक की उम्र 18-25 के बीच होनी चाहिए।
  • उसके परिवार की वार्षिक आये 6 लाख से अधिक नही होनी चाहिए।
  • Pradhan Mantri Chatravriti Yojana आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • विध्यार्थी केवल एक ही बिषय के अधय्यन हेतु छत्रव्रति के लिए आवेदन कर सकता हे।

प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • विध्यार्थी के पास बेंक पास बुक होना चाहिए।
  • आवेदक के शैक्षिक प्रमाण पत्र होने चाहिए।
  • आवेदन करने वाले के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • यह छात्रवृति केवल भारत मे अधय्यन करने के लिए हे।

PM Chatravriti Yojana

PM Scholarship Scheme Required Documents in Hindi

  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • Ex-Serviceman or Ex-Coast Guard सर्टिफिकेट
  • आपकी पिछली कक्षा की मार्कशीट जैसे कि बारहवीं कक्षा या डिप्लोमा की
  • आधार कार्ड के साथ लिंक बैंक खाते की जानकारी
  • पासबुक के पहले पेज की फोटो कॉपी
  • Bonafide सर्टिफिकेट
  • 12 वी की मार्कशीट !!!

पीएम छात्रवृत्ति योजना के लिए कोर्स की सूची (List of Courses)

CLICK HERE FOR COURSE LIST देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करें।

PM Scholarship Scheme Online Registration

PM Scholarship Scheme Online Registration
PM Scholarship Scheme Online Registration

Online APPLY for Prime Minister Scholarship Scheme

  • सबसे पहले आवेदक PMSS छात्रवृत्ति की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब Menu बार में जाएं ,
  • PMSS पर क्लिक करें।
  • अब आप New application का चुनाव करें।
  • अब आप अप्लाई ऑनलाइन पे किल्क करें।
  • किल्क करने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए —– यहां किल्क कर सकते हो।
  • आपको ये फार्म ध्यान से पढना है।
Online APPLY for Prime Minister Scholarship Scheme
Online APPLY for Prime Minister Scholarship Scheme
  • अब आपको Part – I, Part – II में सारी जानकारी भरनी है।
  • सारी जानकारी ध्यान पूर्वक भरे ।।।
  • फिर आवेदन फार्म भरने के बाद आप पुन: इसकी जांच करें। तभी आगे स्टेप में जाएं।
  • अब आप सबमिट बटन पे किल्क करें।


Apply online :- CLICK HERE



इसी तरह की और भी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे –

कैरियर जानकारी – सरकारी योजना

x