Jobs

SECL Vacancy 2019 – कोल फील्ड में 10वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, 5500 पदों पर होंगी भर्तियां

SECL Recruitment 2019 ! South Eastern Coalfields Limited, Bilaspur ! Total Vacancies 5500 ! Last Date for Apply  23.07.2019  !

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) बिलासपुर, छत्तीसगढ़ ने 5500 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे हैं । उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 16/18 साल निर्धारित की गई है. आठवीं / 10वीं पास कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी के माध्यम से स्टेनोग्राफर, ड्राफ्टमैन, कंप्यूटर ऑपरेटर और ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 जुलाई 2019 है ।

Details of SECL Recruitment 2019 :-

South Eastern Coalfields Limited
Job Type – Central govt.
Job Name – Trade Apprentice
Stipend – Rs.7655
Total Vacancy – 5500
Job Location – Across India
Starting Date for Submission of online application – 27.05.2019
Last Date for Submission of online application – 23.07.2019
Official Website – www.secl-cil.in & www.coalindia.in

पदों के नाम

अप्रेंटिस (Steno, Electrician, Fitter & various other trades)

वैकेंसी डिटेल ( VACANCY Details ) :-

Name of the trade & No of vacancy –

Computer Operator and Programming Assistant – 1400
Stenographer English – 50
Stenographer Hindi – 50
Secretarial Assistant – 50
Electrician – 1600
Fitter – 1500
Welder – 390
Turner – 50
Machinist – 50
Diesel Mechanic – 120
Draughtsman (Civil) – 25
Draughtsman (Mechanical) – 15
Mechanic Auto Electrical and Electronic – 100
Plumber – 50
Carpenter – 50
Total no of vacancies – 5500

SECL ने कुल 5500 रिक्त पदों के लिए ये वैकेंसी निकली हैं.
सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को एक साल के अप्रेंटिसशिप के दौरान 76551 प्रतिमाह मिलेगा. इसके बाद विभाग के पे-स्केल के मुताबिक सैलरी मिलेगी.

शैक्षणिक योग्यता –

उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान से 8 वीं / 10 वीं पास होना आवश्यक है. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI डिप्लोमा होना चाहिए.

आयु सीमा –

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 23 जुलाई 2018 तक 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. स्टेनोग्राफर, ड्राफ्टमैन और सेक्रेटेरियल अस्सिस्टेंट ट्रेड के न्यूनतम आयु 16 साल निर्धारित की गई है !

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन मेरिट और आईटीआई में प्राप्त अंको के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें अप्लाई –

उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट appentiship.gov.in और secl.gov.in पर लॉगिन कर के आवेदन कर सकते हैं ।

आवेदन की अंतिम तारीख

ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 23 जुलाई 2019 है.

आवेदन प्रक्रिया 27 मई से शुरू हो चुकी है !

APPLY ONLINE REGISTRATION LINK –

www.coalindia.in

Official website –

www.secl-cil.in

x