Jobs

UP Teacher Vacancy 2019 : उत्तर प्रदेश में 42 हजार शिक्षकों की भर्ती

यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कुल 42 000 पदों पर टीजीटी और पीजीटी भर्ती की करेगा । यूपी टीजीटी पीजीटी शिक्षक भर्ती 2019 , उत्तर प्रदेश में TGT और PGT शिक्षकों के VACANCY , upcoming teacher vacancy in up 2019 , up tgt vacancy 2019 , up pgt vacancy 2019 , UP Teacher Bharti 2019 , up tgt pgt vacancy 2019 , UP Teacher Vacancy 2019 , up pgt eligibility 2019 , UP TGT & PGT Recruitment 2019 , UPSESSB TGT & PGT Recruitment 2019

Table of Contents

UP Teacher Bharti 2019

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए बंपर भर्तियां करने जा रहा है। इसके लिए संभावित कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है। इसके जरिए प्रदेश के कुल 4329 स्कूलों में शिक्षकों के पदों पर भर्तियां होने वाली हैं!

यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कुल 42 000 पदों पर टीजीटी और पीजीटी भर्ती की करेगा। संभावित शेड्यूल के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर में शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2019 होगी। परीक्षा के admit कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे। परीक्षा की आंसर की जून 2020 में जारी होगी और परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर 2020 में जारी कर दिया जाएगा!

यूपी टीजीटी पीजीटी शिक्षक भर्ती 2019

  • विभाग का नाम : – उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग।
  • चयन बोर्ड का नाम : – उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड।
  • रिक्त पदों की संख्या :- 42000+ पोस्ट्स।
  • नौकरी का प्रकार : – यूपी स्टेट गवर्नमेंट जॉब्स।
  • आवेदन का तरीका : – ऑनलाइन
  • आधिकारिक वेबसाइट : – www.upsessb.org
  • नौकरी का स्थान : – उत्तर प्रदेश

up tgt pgt vacancy 2019


Important dates :-

  • विज्ञापन जारी होने का तिथि : – अक्टूबर, 2019
  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि :- 30 नवंबर, 2019 तक
  • लिखित परीक्षा का समय :- मई, 2020
  • प्रवेश पत्र लिखित परीक्षा के 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे
  • आंसर-की जून, 2020 में होंगी जारी
  • आंसर-की के खिलाफ शिकायतों का निस्तारण अक्टूबर, 2020 तक किया जाएगा

Salary

  • प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) — ₹ 9300 – 34800/- + ग्रेड पे 4600/-
  • स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) — ₹ 9300 – 34800/- + ग्रेड पे 4800/-

UP TGT & PGT Recruitment 2019

UP TGT PGT Shikshak Bharti 2019 के लिए योग्यता

टीजीटी के लिए : –

आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक डिग्री और B.Ed., BTC (D.El.Ed.) या किसी अन्य प्रशिक्षण प्रमाणपत्र होना चाहिए।

TGT Teachers :-

  • Candidates having 04 Years Integrated Course of Regional College of Education of NCERT with minimum 50% marks in concerned subject & in OR Candidates having Graduation Degree in 50% marks minimum in concerned subject and in aggregate& B.A/B.Com applicants should have studied History/Political Science/Economics/Geography/Sociology/Psychology/related subjects for minimum 02 years in the Graduation(03 Years Duration Course) OR having Graduation degree with 50% marks in combination of relevant subject in 03 years degree course will be eligible for this posts

पीजीटी के लिए :-

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी सम्बंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

PGT Teachers :-

– Candidates having Masters Degree in English / Hindi / Physics / Chemistry / Maths / Economics / History / Geopgraphy / Commerce / Biology / Physicsand other relevant subjects with minimum 55% marks & Major Subject of Post Graduation must be a subject in Graduation and having B.Ed/ M.Ed Degree with minimum 55% marks in aggregate; will be eligible for this post.

आयु सीमा :-

(01.07.2019 को) : उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

UPSESSB चयन प्रक्रिया : –

इस UP TGT PGT Bharti 2019 में उक्त पदों पर अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा। चयन प्रक्रिया की अधिक जानकारी हेतु आगामी विज्ञापन का इंतजार करें।

Examination Pattern :-

Written Examination comprising of Subject Related Topics & GA/GK ,

Reasoning, Maths Topics

आवेदन शुल्क : –

  • सभी आवेदकों को नॉन रिफंडेबल परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
  • GEN/OBC श्रेणी के लिए : ₹ 625/-
  • SC श्रेणी के लिए : ₹ 375/-
  • ST श्रेणी के लिए : ₹ 175/-

Apply Online :-

  • सबसे पहले UPSESSB ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करिये
  • उसके बाद New advertisement या “Recruitment” पर क्लिक करे
  • एक नई टैब ओपन होगी जिसमे इस भर्ती से सम्बन्धित सभी जानकारी दी जाएगीआप ध्यानपूर्वक सभी इंस्ट्रक्शन पढ़कर
  • फॉर्म निकाल कर उसमे जो भी डिटेल पूछी गयी है वो fillup करे
  • फोटो,साइन व फीस सम्बन्धित सभी डिटेल कम्पलीट करकेनोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेजे।।

Online APPLY :- CLICK HERE

Official website :- CLICK HERE

UPSESSB TGT & PGT Recruitment 2019


इसी तरह की लेटेस्ट Jobs Vacancy से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है , कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं दैनिक रोजगार के लिए हमारी वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें ।।


Career jankari :- latest Jobs updates

x