Jobs

BPSC Recruitment 2019 apply online

BPSC 65th Exam Notification 2019: बिहार लोक सेवा आयोग के 434 पदों के लिए 10 जुलाई से कर सकेंगे आवेदन । नीचे दिए गए जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ें – BPSC Recruitment 2019

Bihar BPSC Recruitment 2019, Exam Dates, Eligibility, Exam Pattern, Syllabus

65th bpsc notification 2019

बिहार लोक सेवा(BPSC) आयोग ने 65वीं प्रतियोगिता परीक्षा के लिए नोटिफेकेशन (Notification ) जारी कर दिया है। उम्मीदवारों के लिए आवेदन 10 जुलाई से प्रारंभ होगा। इस वर्ष आयोग ने प्रशासनिक पदों सहित कुल 434 पदों पर अधिसूचना जारी की है।

रिक्त पदों की संख्या इस बार पिछले वर्षों की अपेक्षा कम है। उम्मीदवार 10 जुलाई से BPSC के ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 6 अगस्त है। आवेदन करने के लिए नीचे लिंक दी गई है।

bpsc 2019 notification

BPSC ( बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ) के माध्यम से सरकार के विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों पर भर्तियां की जाती हैं और इसके आवेदन के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना आवश्यक है।

आपको बता दें कि अभ्यर्थी को आवेदन के लिए पहले चरण में रजिस्ट्रेशन कराना होगा इसके बाद पूरा डिटेल के साथ फॉर्म सबमिट करना होगा। उम्मीदवार जिस दिन रजिस्ट्रेशन करेगा उसके अगले दिन ही शुल्क जमा होगा। दोनों प्रकिया होने के बाद ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा।

योग्यता : –

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से स्नातक व समकक्ष उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

आयु सीमा :-

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष पदों के अनुसार निर्धारित है।

bpsc vacancy 2019

पद नाम व पद संख्या :-

  • जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी – 1
  • सीनियर डिप्टी कलेक्टर. – 30
  • डीएसपी – 62
  • जिला समादेष्टा – 6
  • अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक – 5
  • नियोजन पदाधिकारी – 9
  • बिहार शिक्षा सेवा – 72
  • सहायक निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी – 11
  • अवर निर्वाचन पदाधिकारी – 46
  • ग्रामीण विकास पदाधिकारी – 110
  • नगर कार्यपालक पदाधिकारी – 11
  • आपूर्ति निरीक्षक – 19
  • प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी. – 14
  • श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी. – 20
  • प्रखंड एससी एसटी कल्याण पदाधिकारी – 18

चयन प्रक्रिया :-

BPSC PT 2019 के लिए चयन प्रक्रिया प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित है। ( Preliminary Exam, Main Exam ) !! उम्मीदवार जो सफलतापूर्वक परीक्षा और साक्षात्कार को पूरा करेंगे, उन्हें BPSC PT 2019 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

BPSC 65th Combined Competitive (Preliminary) Exam Pattern

परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम

बीपीएससी 65 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रारंभिक चरण वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा। परीक्षा की अवधि 2 घंटे है, जिसमें कुल 150 अंक हैं।

BPSC 65th Combined Competitive (Preliminary) Syllabus :-

bpsc syllabus 2019 in hindi

  • General Knowledge
  • National/International Current Affairs
  • History of India and Bihar
  • Geography (India & Bihar)
  • Rivers (Bihar)
  • India’s polity
  • Indian economy
  • Economy of Bihar after Freedom
  • Indian Movements and Contribution of Bihar

महत्वपूर्ण तिथि :-

रजिस्ट्रेशन- 10/07/2019 से 24/07/2019
परीक्षा शुल्क की अंतिम तिथि- 30/07/2019
ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि- 06/08/2019

BPSC 2019 Exam Dates :-

September 2019

आवेदन शुल्क : –

General (सामान्य वर्ग ) के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये
केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए 150 रुपये
बिहार राज्य के स्थायी निवासी (आरक्षित/अनारक्षित) वर्ग के महिलाओं के लिए 150 रुपये
विकलांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देय होंगे।।।

बिहार बीपीएससी के पदों पर कैसे करें आवेदन : Bihar Civil Service Exam 2019 How to Apply

बिहार बीपीएससी के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

http://www.bpsc.bih.nic.in

65th bpsc vacancy

आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।

BPSC OFFICIAL WEBSITE – CLICK HERE


bpsc recruitment

इसी तरह की लेटेस्ट Jobs Vacancy से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है , कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं दैनिक रोजगार के लिए हमारी वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें ।।

Career jankari latest Jobs updates

x