Career & Course Info

Full Form of SSC – ssc full information in hindi

SSC Full Form in hindi , SSC का Full Form , एसएससी का फुल फॉर्म , एसएससी का फुल फॉर्म क्या है , एसएससी का फुल फॉर्म हिंदी में , एसएससी की फुल फॉर्म क्या है , Full Form of SSC , ssc full information in hindi , ssc ke liye qualification in hindi , ssc preparation in hindi , ssc kya hai details in hindi , ssc full details , ssc cgl syllabus , ssc je kya hota hai

ssc chsl full form in hindi , ssc chsl kya hai in hindi ,

SSC क्या होता है पूरी जानकारी :-

आपमें से बहुत से छात्र है जो एसएससी SSC के बारे में नहीं जानते | अक्सर छोटे शह्रों में इतनी जागरूकता नहीं होने के कारण छात्रों को इसकी जानकारी नहीं होती विशेषकर हिन्दी माध्यम के छात्रों को | इसलिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है जहाँ मैं हिन्दी माध्यम के छात्रों का सही मार्गदर्शन कर सकूँ ! आज हम बात करने जा रहे हैं SSC के बारे में , SSC क्या होता है पूरी जानकारी नीचे दी गई है कृपया ध्यान पूर्वक पढ़ें :-

Full Form of SSC

SSC Full Form : Staff Selection Commission

SSC Full Form in Hindi : कर्मचारी चयन आयोग

SSC Kya Hai ? SSC ka History

आपने अक्सर ही अपने दोस्तों या फिर सीनियर्स को SSC की तैयारी करते सुना होगा , ऐसे में सभी के मन में सवाल जरुर आता है की SSC Kya Hai ? दरअसल SSC एक बोर्ड है जो केंद्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य ग्रुप B व C के कर्मचारियों का चयन करता है. इसकी स्थापना 1977 में हुयी थी।।।

SSC के अंतर्गत कई Competetive Exam आते है जैसे :-

  • SSC Combined Graduate Level Exam (SSC CGL)
  • SSC Combined Higher Secondary Level Exam (SSC CHSL)
  • SSC Multitasking
  • Junior Hindi Translator
  • Junior Engineer
  • Stenographer
  • Central Police Organizatio

SSC CGL Examination

SSC CGL की फुल फॉर्म Combined Graduate Level होता हैं। यानी की एक ग्रेजुएट rognized University से बैचलर डिग्री का होना आवश्यक है। इसमें Exam 4 Tier में होता हैं : 1. Primary Exam 2. Mains Exam 3. Descriptive Paper 4. Data Entry Skills और Computer Proficiency Test. इन सबमे पास होने के बाद आपको नीचे बताई गयी जॉब्स मिल सकती हैं :-

  • Assistant Audit Officer
  • Assistant Accountant Officer
  • Assistant Section Officer (Central Secretrait Service)
  • Assistant Section Officer (Ministry of Railways)
  • Assistant Section Officer (Intelligent Bureau)
  • Assistant Section Officer (Ministry of External Affairs)
  • Assistant Section Officer (AFHQ)
  • Assistant Section Officer (Other Ministries/ Departments/ Organizations
  • Assistant (Other Ministries/ Departments/ Organizations
  • Inspector of Income Tax
  • Assistant Enforcement Officer
  • Sub Inspector (Central Bureau of Investigation)
  • Divisional Accountant (Offices Under CAG)
  • Sub Inspector (National Investigation Agency)
  • Juniour Static Officer

2. SSC CHSL

( SSC CHSL Full Form – Combined Higher Seconday Level Examination. )

जो अभियार्थी Clerk, LDC,आदि के पदों पर नोकरी करना चाहते है ये परीक्षा उन्ही लोगो के लिये है ।

3. SSC JE

यह परीक्षा उन लोगो के लिये है जो कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र से है अगर आपने इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री ले रखी है तो आप इस परीक्षा में सम्मिलित होकर जूनियर इंजीनियर बन सकते है .

और SSC JE Full Form – Junior Engineer

4. SSC STENO

अगर आपको स्टेनोग्राफी की अच्छी जानकारी है तो आप ssc steno की परीक्षा में भाग ले सकते है .

इसे पास करने के बाद आप एक सरकारी स्टेनोग्राफर बन जाते है ।

5. SSC CAPF

पुलिस विभाग में जाने वाले लोगो के लिये यह परीक्षा होती है जिसके द्वारा आप एक पुलिस कर्मचारी बन जाते है .

SSC CAPF की फुल फॉर्म Central Armed Police Force होती है अगर आप पुलिस विभाग में जाना चाहते है तो आप इस exam को दे सकते है .

6. SSC JHT

अगर आपको English और हिंदी दोनो ही भाषा की अच्छी जानकारी है तो फिर आप केंद्र सरकार में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर इस परीक्षा के माध्यम से कार्य कर सकते है .

SSC JHT Full Form – Junior Hindi Translators

एसएससी (SSC) परीक्षा हेतु शैक्षिक योग्यता आयु सीमा

शैक्षणिक योग्यता

एसएससी परीक्षा के माध्यम से अलग-अलग विभागों के लिए अलग पद निर्धारित किये गये है, जिसके कारण शैक्षिक योग्यता भी अलग होती है, एसएससी के लिए 10वी से पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा आदि के लिए पद होते है, इसलिए एसएससी के लिए अपनी आयु और शैक्षिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते है |

एसएससी परीक्षा हेतु आयु सीमा

एसएससी परीक्षा में सम्मिलित होनें के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा को 27 वर्ष से बढ़ाकर 30 वर्ष कर दिया गया है, अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष है, पूर्व में यह आयु सीमा 18-27 वर्ष थी, आरक्षित वर्ग के आवेदको को आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी |

इस SSC CGL एग्जाम को तीन फेज में बांटा गया है:

1) Tier-I (Preliminary):-

यह ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव एग्जाम होता है जिसमे 100 सवाल होते है और कुल 200 मार्क्स का एग्जाम होता है. इस एग्जाम के चार भाग है और हर भाग 25 मार्क्स का होता है. हर सही जवाब के 2 मार्क्स मिलते है और गलत जवाब के लिए -0.5 की पेनल्टी लगाई जाती है.

  • Reasoning
  • Quantitative Aptitude
  • English Language
  • General Awareness

2) Tier-II (Mains) :-

इस फेज में दो पेपर एक ही दिन होते है एक Quantitative Aptitude और दूसरा English. Quantitative Aptitude में 100 सवाल होते है 200 marks के और 2 hours में पेपर पूरा करना होता है. English के एग्जाम में 200 सवाल होते है 200 marks का पेपर होता है और इसे भी 2 hours में पूरा करना होता है.

3) Tier-III (Descriptive Test) :-

यह 100 marks का पेपर होता है जिसे 1 hour में पूरा करना होता है इस पेपर में Essay/Precis/Letter /Application हिंदी या इंग्लिश भाषा में लिखना होता है।

SSC Combined Graduate Level Exam

SSC (CGL) यह एग्जाम वह student दे सकते है जिन्होंने अपनी graduation पूरी कर ली है. इस एग्जाम को पास करने के लिए आपको चार स्टेज से गुजरना होगा −

  • Tier-1 Computer Based Examinations
  • Tier-2. Computer Based Examinations

  • Tier-3. Pen and Paper Mode
  • Tier-4. Computer proficiency Test/ Skill Test

Tier-1,Tier-2, Tier-3 हर Student के लिए बहुत ही आवशयक है, जबकि Tier-4 उनको को देना पड़ता है जिनकी post में computer typing की आश्यकता होती है।

Tier-1 Subject

  • Gerneral intelligence and Reasoning
  • Quantitative Aptitude
  • Gerneral Awareness
  • English Comprehension

Tier-2 Subject

  • Statistics
  • English language and Comprehension
  • Quantitative Abilities
  • Gerneral Study (finance & economics)

Tier-3 Subject

  • Pen and Paper Mode
  • SSC CGL Post Name List
  • Inspector Examiner
  • Income Tax Inspector
  • Assistant Audit Officer
  • Assistant
  • Assistant Enforcement Officer
  • Sub Inspectors
  • Tax Assistant CBEC

SSC की तैयारी कैसे करे?

वैसे तो SSC की Exams को क्लियर करना काफी मुश्किल हैं लेकिन इससे भी मुश्किल काफी सारी एग्जाम भारत में होती हैं जैसे की IAS Exam आदि , अतः SSC उतनी भी कठिन नहीं हैं. अगर आप मन लगाकर और सही तरीके से तैयारी करे तो आप SSC की एग्जाम क्लियर करके एक अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हो. एसएससी की तैयारी के लिए आप नीचे बताई गयी हमारी टिप्स को जरूर फॉलो करे जो नीचे दी गई है :-

Syllabus के According तैयारी करे

एसएससी के एग्जाम की सबसे अच्छी बात यह हैं की इसके लिए एक कन्फर्म सिलेबस होता हैं. अतः आप SSC के द्वारा जिस विभाग के लिए एग्जाम देने वाले ही उसका सही सिलेबस पता करे और उसके अनुसार ही पढ़ाई करे.


सही Study Material जमा व चयन करे

अधिकतर लोग Exams को इसकिये ही क्लियर नहीं कर पाते क्योंकि उनके पास पढ़ने के लिए सही जानकारी ही नहीं होती. अतः अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए सही Study Material जमा करे. इसके लिए आप Internet का सहारा ले सकते हैं. अगर आप चाहे तो Study Material Collect करने के लिए कोई Coaching भी Join कर सकते हैं.

सभी Subjects को समय दे

अधिकतर ऐसा होता हैं जब हम Hard Subjects को अधिक समय देकर उनमे तो अधिक नम्बर ले आते हैं लेकिन Easy कही जाने वाली Subjects में ही पीछे रह जाते हैं. अतः सभी Subjects को सही समय दे. इसके लिए आप अपना एक Timetable बना ले.

पिछली परीक्षाओ के Papers देखे

अगर आप SSC का Exam देने वाले हो तो पिछली कुछ परीक्षाओ के पर जरूर देख ले. इससे आपको यह जानने में सहायता मिलेगी की आपका पेपर कैसा होगा और आप इसके लिए कैसे तैयारी कर सकते हैं!


For more information visit Official website of SSC

For more course details visit Regularly :-

Career JANKARI

x