Sarkari Yojana

MNSSBY Kya hai – mnssby in hindi ( Bihar STUDENT Credit card )

MNSSBY in hindi , MNSSBY Kya hai ,Bihar Student credit card yojna , BSCC, 7 nischay of bihar govt in hindi , (Mukhyamantri Nishchay Swayam Sahayata Bhata Yojana !!!

Table of Contents

7nishchay yuvaupmission bihar gov

आज हम आप सभी को बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही , विभिन्न प्रकार के योजनाओं में से एक योजना MNSSBY के अंतर्गत आने वाले योजना सात निश्चय की हर योजना समाज के हर तबके के लिए है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज के आखिरी आदमी तक सरकार द्वारा लाए गए योजनाओं का लाभ पहुंचाना। स्कूली छात्र-छात्राओं की साइकिल योजना उदाहरण है। इस योजना के अंतर्गत सरकार विभिन्न क्षेत्रों में योजनाओं के माध्यम से शिक्षा, रोजगार के अवसर बढ़ाने का प्रयास किया है। इसके अंतर्गत ये योजनाएं आते हैं –

MNSSBY

Mnssby का मतलब मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना है , इसके अंदर बहुत सारे योजना आते हैं जैसे कि :- बिहार स्टूडेंट्स केडिट कार्ड योजना ( BSCC ) , कौशल विकास योजना , मुख्यमंत्री भत्ता योजना , कुशल युवा योजना आदि सभी योजना MNSSBY के अंतर्गत आते हैं ।

MNSSBY – BIHAR STUDENTS CREDIT CARD


1. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना : – 4 लाख तक लें सकेंगे लोन

  • इसके तहत 12वीं पास छात्र-छात्रा बीए, बीएससी, इंजीनियरिंग, मेडिकल, प्रबंधन व विधि की पढ़ाई के लिए कर्ज ले सकेंगे।
  • कर्ज की अधिकतम सीमा कुछ भी हो सकती है पर सरकार 4 लाख तक के मूलधन और ब्याज पर बैंकों को गारंटी देगी।
  • छात्रों को बैंक नहीं जाना पड़ेगा। वे ऑनलाइन आवेदन देंगे। जिला निबंधन केंद्र से उनको एसएमएस, ई-मेल या फोन पर आवेदन की जांच के लिए एक तिथि बता दी जाएगी।
  • या फिर छात्र बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड से 4% सरल ब्याज दर पर ( महिलाओं व दिवयागो को 1% ) बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड से लोन ले सकते हैं।
  • उस तिथि को निबंधन केंद्र पर आवेदन का थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन होगा।
Download student credit card in bihar in hindi pdf –

APPLY ONLINE 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇


Bihar Student Credit Card Yojana (BSCC) apply online

Swayam Sahayata Bhatta Yojana

2. स्वयं सहायता भत्ता योजना : – 2 साल तक हर माह एक-एक हजार रुपए

  • नौकरी ढूंढ़ने के लिए 2 साल तक हर माह 1-1 हजार दिए जाएंगे। 20-25 साल के युवा लाभ उठा सकेंगे। वैसे गरीब जो 12वीं पास के बाद नहीं पढ़ पा रहे हों, उनको लाभ होगा।
  • इसके लिए आवेदक का 12 th pass होना अनिवार्य है।

स्वयं सहायता भत्ता योजना जरूरी कागजात

(Required Documents )

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • बिहार का बोनाफाइड
  • बिहार बेरोजगारी भत्ता अप्लाई ऑनलाइन
  • जन्म प्रमाण पत्र होना आवश्यक है !
  • 12वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रमाणपत्र होना भी आवश्यक है ।

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना पात्रता

  • आवेदक बिहार का रहने वाला होना चाहिए
  • योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को बेसिक कंप्यूटर का कोर्स करना होगा
  • आवेदक की उम्र 20 से 25 साल तक की होनी चाहिए
  • आवेदक के पास कोई रोजगार नहीं होना चाहिए
बिहार मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, बेरोजगारी भत्ता 1000 रुपए

Kushal Yuva Program

3. कुशल युवा प्रोग्राम : – KYP

Kushal Yuva Program के अंतर्गत इसके तहत 534 प्रखंडों में कौशल प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है। यहां पर कंप्यूटर ट्रेनिंग, व्यवहार कौशल व संवाद कौशल (हिन्दी-अंग्रेजी) की ट्रेनिंग मिलेगी।

KYP की फीस?

स्टूडेंट को KYP का फायदा उठाने के लिए 1,000 रुपये जमा करना होगा. यह पैसा KYP कोर्स खत्म होने के बाद उसे वापस कर दिया जाएगा. कोर्स सफलतापूर्वक पूरा हो जाने पर KYP की फीस का यह पैसा स्टूडेंट के बैंक खाते में डाल दिया जाएगा. जो स्टूडेंट तीन बार कोशिश करने के बाद भी KYP के कोर्स की परीक्षा पास नहीं कर पाएंगे, उनके पैसे जब्त कर लिए जाएंगे !

KYP का लाभ उठाने को कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी?

  • 10वीं या 12वीं पास का सर्टिफिकेट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पते का प्रमाण
  • बैंक खाते की जानकारी
  • अगर आप भी KYP योजना की ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो यहां क्लिक करें !!!!

KYP OFFICIAL WEBSITE – CLICK HERE


MNSSBY OFFICIAL WEBSITE – CLICK HERE

Mnssby के अंतर्गत आने वाले सभी योजनाओं के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करने के 30 दिनों के अंदर अनिवार्य रूप से किसी भी कार्य दिवस को सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे के बीच जरुरी दस्तावेजों के साथ DRCC पहुँच कर दस्तावेजों का सत्यापन कराना सुनिश्चित करें।

MNSSBY complaint number – 1800 3456 444

Bihar Scholarship 2019 OBC/SC/ST ऑनलाइन आवेदन

MNSSBY DISTRICT WISE CONTACT NUMBER –

 Toll Free Helpline Number – 1800 3456 444

MNSSBY contact no


ये भी पढ़ें :-

१. Bihar Scholarship 2019 OBC/SC/ST ऑनलाइन आवेदन

२. बिहार मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, बेरोजगारी भत्ता 1000 रुपए


. Bihar Student Credit Card Yojana (BSCC) apply online

४. बिहार अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना : ऑनलाइन आवेदन । एप्लीकेशन फॉर्म

५. Bihar Diesel Anudan Yojana : डीजल अनुदान फॉर्म Online

६. बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – ऑनलाइन आवेदन

७. बिहार एससी-एसटी उद्यमी योजना : ऑनलाइन आवेदन , एप्लीकेशन फॉर्म

इसी तरह की और भी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे –

कैरियर जानकारी – सरकारी योजना

x