Results

Maharashtra SSC Result 2019 (Declared) Check SSC Board 10th Results

Maharashtra SSC Board Result 2019 MSBSHSE 10th Result: The Maharashtra State Board SSC results have been declared today !!!

The SSC results or Class 10 results of Maharashtra State Board for Secondary and Higher Secondary Education (MSBSHSE) has been announced. The Maharashtra board SSC examination 2019 was held between March 1 and March 22 and 17,00,813 students had registered for it !

Maharashtra SSC Result 2019

Around 4 lakh students had registered for the Maharashtra board Class 10 examinations from the Mumbai divisional board, which also includes Thane, Raigad and Palghar. The number of fresh candidates who registered for the exam from Mumbai divisional board saw an increase of 12.77% – up from 3,39,899 in 2018 to 3,83,320 in 2019 !!!

Name of the Exam – Maharashtra SSC Exam 2019
Examination Board – Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education, Pune
Type of Exam – Board Exam
Information About Maharashtra SSC Result 2019
Article Category Board Result
Exam Date – March 2019
Date of Result – 8 June declare results
Mode of Declaration of Result – Online
Official Website – mahresult.nic.in

महाराष्‍ट्र बोर्ड का पिछले 10 सालों में इस साल सबसे खराब रिजल्‍ट रहा है।

  • महाराष्‍ट्र बोर्ड द्ववारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 25,941 छात्रों ने 90 % या इससे अधिक अंक हासिल किया है।
  • पिछले साल 89.41% के तुलना में इस साल 77.10% रिजल्‍ट रहा। यानी करीब 12 फीसदी रिजल्‍ट में गिरावट दर्ज की गई।
  • रिजल्‍ट में 20 छात्रों ने 100% अंक हासिल किए हैं।
  • 82.82% के साथ लड़कों से आगे निकलीं लड़कियां, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 72. 18 % रहा
  • महाराष्‍ट्र बोर्ड के 10 वीं के रिजल्‍ट में 77.10% छात्र पास हुए हैं।
  • 10 वीं रिजल्‍ट घोषित कर दिया गया है। छात्र 1PM से ऑफ‍िशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर करें चेक
  • SSC रिजल्‍ट की घोषणा के तुरंत बाद महाराष्ट्र बोर्ड पुन: परीक्षा या सप्‍लेमेंट्री परीक्षा के विवरण और कार्यक्रम की घोषणा करेगा।
  • 2018 में महाराष्ट्र बोर्ड SSC में 89.41 फीसदी छात्र पास हुए थे। पिछले साल कुल 14,56,203 छात्र पास हुए थे !

Maharashtra SSC Result 2019 ऐसे करें चेक –

  • बोर्ड की वेबसाइट आफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक करे।
  • Maharashtra SSC Result 2019 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें !
  • अब रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें !
  • अब स्क्रीन पर आपका रिजल्ट होगा। रिजल्ट को डाउनलोड कर अपने पास रख लें क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी !

छात्र एसएमएस कर भी रिजल्ट (SSC Result) देख सकते हैं। एसएमएस से रिजल्ट देखने के लिए MHSSC लिखें, फिर स्पेस देने के बाद अपना सीट नंबर डालें और 57766 पर भे दें। कुछ ही सेकंड में रिजल्ट (MSBSHSE SSC Result 2019) आ जाएगा !

Check Maharashtra SSC 10 the class RESULTS :-

CLICK HERE FOR RESULTS

MAHARASHTRA SSC RESULTS LINK

x