Biography in Hindi

Nirmal Dev FrogWalk App Biography – Nirmal Dev Biography in Hindi | FrogWalk App Founder

Nirmal Dev FrogWalk App Bihar Biography : फ्रोगवॉक ( FrogWalk) App बिहार के युवा इंजीनियर निर्मल देव के द्वारा 2020 में बनाया गया है | वे बिहार राज्य के खगरिया जिले के जयप्रकाश नगर मोहल्ले के रहने वाले हैं | उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेली कम्युनिकेशन में बीटेक किया है। वो अब मोबाइल एप के जरिए लोगों को रोजगार दे रहे हैं। FrogWalk App खासकर के छोटे कामगार जैसे प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, पेंटर, रिपेयर सर्विस, हलवाई आदि के लिए बनाया गया है |फ्रोगवॉक एप से अभी खगड़िया, बेगूसराय और मुंगेर जिले के करीब एक हजार कामगार जुड़े हुए हैं। उन्हें जॉब भी मिल रही है।

Nirmal Dev FrogWalk App Biography

अगर आप निर्मल देव खगड़िया बिहार के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां पर आप इनके बारे में पूरी जानकारी बताया गया है आप इस पूरी जानकारी जाने के लिए पूरी ब्लॉग को ध्यान से पढ़ सकते हैं , इस ब्लॉग में आपको मे निर्मल देव खगरिया बिहार बायोग्राफी के बारे में बताया गया तो चलिए जानते हैं Nirmal Dev FrogWalk App Biography :-

Table of Contents

Nirmal Dev FrogWalk App Biography

निर्मल देव बिहार राज्य के खगरिया जिले के एक युवा इंजीनियर है जिन्होंने 2020 में फ्रोगवॉक ( FrogWalk) App बनाया है | उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेली कम्युनिकेशन में बीटेक किया है | इस ऐप इसे खास करके छोटे कामगार प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, पेंटर, रिपेयर सर्विस, हलवाई आदि के लिए बनाया गया है |फ्रोगवॉक एप से अभी खगड़िया, बेगूसराय और मुंगेर जिले के करीब एक हजार कामगार जुड़े हुए हैं, उन्हें जॉब भी मिल रही है। निर्मल देव दिल्ली के एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते थे वह उस काम को छोड़कर इस ऐप को बनाया है जो कि काफी लाभदायक साबित हो रहा है छोटे-मोटे कामगार मजदूरों के लिए उन्हें आसानी से जॉब मिल रहा है इस ऐप से लगभग 1000 से भी अधिक छोटे मजदूरों को काम मिल रहा है |

Nirmal Dev Biography

Name Nirmal Dev
Age 32
Home Town khagaria, Bihar
Occupation Engineer
App FrogWalk App
App Origin Made in Bihar

निर्मल देव फ्रोगवॉक एप जीवन परिचय

Nirmal Dev Biography in Hindi

निर्मल देव बिहार राज्य के खगरिया जिले के एक युवा इंजीनियर है जिन्होंने 2020 में फ्रोगवॉक ( FrogWalk) App बनाया है | उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेली कम्युनिकेशन में बीटेक किया है | इस ऐप इसे खास करके छोटे कामगार प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, पेंटर, रिपेयर सर्विस, हलवाई आदि के लिए बनाया गया है | एप से सिर्फ तीन जिलों में 1000 से ज्यादा कामगार जुड़े हैं। फ्रोगवॉक एप के लिए निर्मल देव को राज्य सरकार की तरफ से बिहार चेंज मेकर अवार्ड 2022 भी मिला है। निर्मल देव दिल्ली के मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते थे , उन्होंने अपना जॉब छोड़ कर इस ऐप को बनाया है जिससे कि बिहार के हजारों लोगों को आसानी से जॉब मिल रहाा है , खास करके छोटे कामगारों को अपनेेेेे लिए जॉब ढूंढने में परेशानी होती थी , अब वो अपने लिए आसानी सेे अपने लिए जॉब ढूंढ रहे हैं |

Nirmal Dev Bihar App

फ्रोगवॉक ऐप ( FrogWalk App) के जरिए लोग बड़ी आसानी से अपने घर जरूरत के कामगारों को घर पर रहकर ही बुला सकते हैं। इसके अलावा इस एप में डॉक्टर, होटल, बैंक्वेट हॉल सहित कई अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की भी जानकारी दी गई है। FrogWalk App खासकर के छोटे कामगार जैसे प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, पेंटर, रिपेयर सर्विस, हलवाई आदि के लिए बनाया गया है, ऐसे लोगों को हमेशा काम नहीं मिलता है , वहीं आम लोगों को भी इन कामों के लिए भटकना पड़ता है। ऐसे में इस ऐप की मदद से लोगों को घर बैठे इन कामगारों की सारी जानकारी देने का एक बढ़िया मध्यम साबित हो रहा है। इस ऐप पर इन कामगार लोगों के संपर्क नंबर दिए गए हैं। लोग अब घर पर रहकर ही इन कामगारों को बुलाकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

frogwalk App Download

Nirmal Dev Biography in Hindi

निर्मल देव बिहार राज्य के खगरिया जिले के एक युवा इंजीनियर है जिन्होंने 2020 में फ्रोगवॉक ( FrogWalk) App बनाया है | उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेली कम्युनिकेशन में बीटेक किया है | इस ऐप इसे खास करके छोटे कामगार प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, पेंटर, रिपेयर सर्विस, हलवाई आदि के लिए बनाया गया है | एप से सिर्फ तीन जिलों में 1000 से ज्यादा कामगार जुड़े हैं। फ्रोगवॉक एप के लिए निर्मल देव को राज्य सरकार की तरफ से बिहार चेंज मेकर अवार्ड 2022 भी मिला है। निर्मल देव दिल्ली के मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते थे , उन्होंने अपना जॉब छोड़ कर इस ऐप को बनाया है |

Nirmal Dev FrogWalk App उपलब्धियां

  • निर्मल देव एक युवा इंजीनियर है जिन्होंने 2020 में फ्रोगवॉक ( FrogWalk) App बनाया है | इस ऐप इसे खास करके छोटे कामगार प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, पेंटर, रिपेयर सर्विस, हलवाई आदि के लिए बनाया गया है
  • फ्रोगवॉक एप के लिए निर्मल देव को राज्य सरकार की तरफ से बिहार चेंज मेकर अवार्ड 2022 भी मिल चुका है।
  • इस एप से सिर्फ तीन जिलों में 1000 से ज्यादा कामगार जुड़े हैं। इस सफलता के बाद अब वे अपने इस एप को पूरे बिहार में फैलाना चाहते हैं। इससे लोगों को काफी आसानी होगी।

x