Technology

Paytm Mall Kya Hai – Paytm Mall App Se Shopping Kaise Kare

how to order in paytm mall , Paytm Mall Se Shopping Karne Ke Fayde , Paytm Mall App Se Shopping Kaise Kare , Paytm Mall Se Shopping Karne Ke Fayde , Paytm Mall Par Account Kaise Banaye , Paytm Mall App Kaise Download Kare , Paytm Mall Kya Hai , Paytm Mall , paytm mall app download

Table of Contents

Paytm Mall

अगर आप ऑनलाइन शौपिंग करते हैं , तो आपके लिए एक बढ़िया ऑफर है ।आपको बता दें कि ऑनलाइन शॉपिंग साईट Paytm Mall पर हमेशा बेहतरीन आफर व आकर्षक डील हमेशा Paytm mall की तरफ से Caustomer को दिया जाता है। यहाँ पर आप कुछ सामानों को फ्री में ले सकते हैं ।आपको 100% का कैशबैक दिया जाता है।
Paytm Mall अपने नए ग्राहकों को लुभाने के लिए बढियां ऑफर पेश करती है। नए ग्राहकों पहले ऑनलाइन शॉपिंग पर 100% का कैशबैक देती हैं , यह नियम व शर्तों के अधीन है। यह कैशबैक आपको Paytm Wallet में क्रेडिट कर दिया जाता है।

आज का समय इंटरनेट का समय है। आज हम अधिकतर काम इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे ही कर लेते है। आज के समय में सारे काम ऑनलाइन हो गए है , और अब तो हम ख़रीददारी भी ऑनलाइन ही कर सकते है। पहले हमें कुछ भी खरीदने के लिये बाजार जाना होता था। लेकिन आज हम घर बैठे ही ऑनलाइन सामान ख़रीद सकते है।

Paytm Mall Kya Hai
Paytm Mall Kya Hai

इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट उपलब्ध है जिससे आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है। आजकल ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा ही की जा रही है। ऑनलाइन शॉपिंग करने से आपको फायदा भी मिलता है। और नए-नए तरह के ऑफर भी मिलते रहते है। ऑनलाइन शॉपिंग करना बहुत आसान भी है।
तो आइये जानते है Paytm Mall App Se Shopping Kaise Kare यदि आप भी इस एप्प का इस्तेमाल करके शॉपिंग करना चाहते है , तो यह पोस्ट को पूरा पढ़ें । ताकि आपको आनलाईन शापिंग में कोई दिक्कत ना हो।।।

Paytm Mall Kya Hai

यह एक ऑनलाइन शॉपिंग एप्प है , जिसमें आप हर तरह के प्रोडक्ट आकर्षक डील में ख़रीद सकते है। जैसे मोबाइल, टीवी, फीज , लैपटॉप, मैन फैशन, वुमन फैशन, बुक्स , होम अपलाइनसेज आदि सामान ख़रीद सकते है। पहले Paytm अपना मोबाइल वॉलेट और ई-कॉमर्स को साथ में ही चलाती थी।

Paytm mall app

इसमें आप शॉपिंग और ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज, ट्रेन, बस टिकट बुकिंग बिल पेमेन्ट यह सभी फ़ीचर आपको एक ही एप्प में मिल जाते है। लेकिन अब Paytm ने अपना ई-कॉमर्स एप्प लाँच कर दिया है जिसमें आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हो।

Paytm Mall Se Shopping Karne Ke Fayde

अगर आप Paytm Mall से शॉपिंग करते है तो आपको इसके कुछ फायदे भी होते है। तो जानते है इससे शॉपिंग करने के क्या फायदे है:

  • Paytm Mall पर आप इंटरनेशनल प्रोडक्ट भी खरीद सकते है।
  • इस पर शॉपिंग करते समय आपको 15 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा।
  • जब भी इस एप्प पर कोई भी नई अपडेट, प्रोडक्ट, ऑफर आता है तो आपको मोबाइल पर नोटिफिकेशन Send किया जाएगा।

  • Paytm Mall पर आपको सभी केटेगरी के सामान मिल जाएंगे।
  • Paytm Mall App 24 Hours ( 24×7 ) Customer Care Support करता है तो आप कभी भी हेल्प ले सकते है।
  • Paytm Mall पर समय समय पर आकर्षक डील आते रहते हैं।

Paytm Mall App Kaise Download Kare

अगर आप Paytm Mall App का इस्तेमाल करना चाहते है , तो आपको इस एप्प को डाउनलोड करना होगा। नीचे डाउनलोड करने के आसान तरीका दिया गया है :-

paytm mall app download

  • सबसे पहले GOOGLE PLAY STORE पर जाकर, वहां Paytm Mall सर्च करें।
  • सबसे पहले अपने मोबाइल में इस एप्प Paytm Mall को डाउनलोड करे।
  • Install App – अब एप्प को डाउनलोड करके इंस्टाल कर लें।
  • Open App – एप्प को इंस्टाल करके ओपन कर ले अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।

Paytm Mall Par Account Kaise Banaye

Paytm Mall App पर अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना है। नीचे दिए गए स्टेप फ्लो करें :-

  • Open Paytm Mall App
  • सबसे पहले एप्प को इंस्टाल करने के बाद ओपन कर ले।
  • Go To Menu
  • अब Homepage पर आपको Menu में जाना है।
  • Click Login To Paytm

  • Login To Paytm पर क्लिक करे।
  • Enter Paytm Number/ Email ID
  • अब इसमें अपना Paytm Number और Email ID Enter करे।
  • Enter Paytm Password
  • इसके बाद Paytm Password Enter करे।
  • उसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करें ।
  • अब आपका Paytm Mall account बन गया है।।।

Paytm Mall App Se Shopping Kaise Kare

Paytm Mall पर रजिस्टर होने के बाद इससे शॉपिंग कैसे करते है यह हम आपको आगे बता रहे है। नीचे दिए गए स्टेप फ्लो करके आप आसानी से शापिंग कर सकते हैं।

  • सबसे पहले Paytm Mall app को open late
  • home page पर जाएं।
  • Search Product
  • आप जो सामान खरीदना चाहते है उसे सर्च करे और उस पर क्लिक करे।
  • Tap On Buy Button
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा। जो सामान आपने ख़रीदा है उसके फ़ोटो के नीचे Buy का बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे।
  • अब अपना Address submit करें , जिस पते पर आप आपना सामान मंगवाना चाहते हैं
  • अब Payment method choose करें।
  • इसके बाद Payment कर दे
  • अब आपका आडर कमपलिट हो गया है।

paytm mall my order tracking

Paytm Mall order tracking के लिए Order section में जाकर Order पर क्लिक करें । सारी जानकारी वहां प्राप्त कर सकते हैं।


Paytm Mall Kya Hai

paytm mall customer care number toll free

  • toll free number 1800-1800-1234
  • via SMS [09880001234]

paytm mall customer care

Paytm 24*7 Customer Helpline Numbers

  • Bank, Wallet and Payments 0120-4456-456
  • Movies and Events Tickets 0120-4728-728
  • Paytm Mall Shopping Orders 0120-4606060
  • Paytm Travel Tickets and Forex 0120-4880-880

For more information visit Paytm Mall app….

Career JANKARI

x