Biography in Hindi

Sanjana Ganesan Biography in Hindi – Bio, Wiki, Age , Husband | sanjana ganesan wiki – Sanjana Ganesan wikipedia in Hindi

Sanjana Ganesan Biography in Hindi , Sanjana Ganesan Bio ,  Sanjana Ganesan Biodata , Sanjana Ganesan Biography in hindi , Sanjana Ganesan wiki ,  Sanjana Ganesan wikipedia in Hindi , Sanjana Ganesan Facebook , Sanjana Ganesan Instaram

नमस्कार दोस्तों कैरियर जानकारी के इस Biography in Hindi में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट में हम sanjana ganesan wiki – Sanjana Ganesan wikipedia in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे , तो आइए जानते हैं विस्तार से :-

Sanjana Ganesan Biography in Hindi

Table of Contents

Sanjana Ganesan Bio , Height, Age, Boyfriend, Husband, Family, Biography & More

आज के इस पोस्ट में संजना गणेसन ( Sanjana Ganesan Biography ) के जीवन परिचय के बारे में जानकारी देंगे । हम आपको Sanjana Ganesan Biography in Hindi, Bio, Wiki, Age , Husband से जुड़ी साड़ी जानकारी विस्तार से शेयर करेंगे और साथ संजना गणेसन से जुड़े कुछ फैक्ट बताएँगे जिनके बारे में शायद आपने नहीं सुना हो :-

Sanjana Ganesan Bio

Bio/Wiki
Profession TV Host
Famous For Being the wife of Indian cricketer Jasprit Bumrah

Sanjana Ganesan Biography in Hindi

संजना गणेसन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ शादी के बंधन में बंध गई है , संजना गणेसन एक मॉडल और स्पोर्ट्स न्यूज़ एंकर है जो क्रिकेट , फूटबाल और बैडमिंटन के कई टूर्नामेंट होस्ट कर चुकी है । संजना आईपीएल क्रिकेट टीम कोलकत्ता नाइट राइडर्स की ऑफिसियल होस्ट भी है । संजना ने साल 2014 में मिस इंडिया का खिताब जीता था और वह एमटीवी के चर्चित शो Splitsvilla के सातवें सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं।


Sanjana Ganesan Biography

Full Name Sanjana Ganesan
Nick Name Sanjana
Age 28 years (2021)
Profession News Anchor, Model
Famous for Hosting Sports events

Sanjana Ganesan Bio | Sanjana Ganesan Wiki

संजना गणेसन का जन्म 6 मई 1991 को पुणे महाराष्ट्र में हुआ था , संजना मैनेजमेंट गुरु गणेशन रामास्वामी की बेटी हैं , रामास्वामी पुणे स्थ‍ित Allana Institute of Management Sciences के डायरेक्टर हैं । संजना ने स‍िंबायोस‍िस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पुणे से सॉफ्टवेयर इंजीन‍ियर की ड‍िग्री हास‍िल की है । इंजीन‍ियरिंग करने के बाद उन्होंने मॉडल‍िंग की दुन‍िया में कदम रखी थी । संजना गणेसन एक मॉडल और स्पोर्ट्स न्यूज़ एंकर है ।

Sanjana Ganesan wikipedia in Hindi

Sanjana Ganesan Personal Information

नाम संजना गणेसन ( Sanjana Ganesan )
जन्म दिनांक ( DOB ) 6 मई 1991
जन्म स्थान ( Birth Place ) पुणे ,महाराष्ट्र
गृह नगर ( Home town ) पुणे ,महाराष्ट्र
वर्तमान निवास ( Current Place ) पुणे ,महाराष्ट्र
धर्म ( Religion ) हिन्दू
राष्ट्रीयता ( Nationality ) भारतीय
विद्यालय ( School ) द बिशॉप स्कूल पुणे
महाविद्यालय ( college ) सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी , पुणे
शिक्षा ( Education ) इंजीनियरिंग
राशि ( Zodiac sign ) वृष राशि 
Net worth 2-3 cr

Physical Stats & More
Height (approx.) in centimeters– 165 cm
in meters– 1.65 m
in feet inches– 5’ 5”
Eye Colour Black
Hair Colour Dark Brown

Marital status / Husband

संजना की अभी शादी हुई है , वो इसलिए चर्चा में है क्योकि भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के साथ उनकी शादी हुई है |

Marital status Married
Husband Jaspreet Bumrah
Boyfriend Ashwini Kaul (Ex)

Manya Singh Biography in Hindi

Sanjana Ganesan Family

Father Ganesan Ramaswamy
Mother Dr. Shushma Ganesan
Sister Sheetal Ganesan
Brother none

Sanjana Ganesan career

  • संजना गणेसन का जन्म 6 मई 1991 को पुणे महाराष्ट्र में हुआ था , संजना ने द बिशॉप स्कूल पुणे से स्कूली पढाई की| उन्होंने सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी , पुणे से 2012 में इंजीनियरिंग की थी । पढाई पूरी करने के बाद संजना ने एक आईटी और डिजिटल मार्टकेटिंग कंपनी CDK Globle में बतौर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम किया ।
  • संजना ने मॉडलिंग में हाथ आजमाया और उन्होंने 2012 में यिन यांग फेमिना स्टाइल दिवा कम्पटीशन में हिस्सा लिया और वो इस शो की फाइनलिस्ट भी रही ।
  • 2013 पुणे में हुए ‘ मिस फेमिना इंडिया पुणे’ में हिस्सा लिया और इसमें भी वो फाइनलिस्ट रही , वो एमटीवी के फेमस रियलिटी शो स्प्लिटविल्ला सीजन 7 के लिए सेलेक्ट हुई थी उनके हाथ में चोट लगने के कारण शो को बीच में ही छोड़ना पड़ा |
  • संजना गणेसन ने साल 2014 में स्टार स्पोर्ट्स चैनल की होस्ट बनी और कई सारे स्पोर्ट्स के इवेंट को इन्होने होस्ट किया । 2016 में संजना आईपीएल की टीम कोलकत्ता नाइट राइडर्स के साथ भी जुड़ी, उन्होंने नाइट क्लब शो को होस्ट किया । वर्ष 2019 में संजना गणेसन को क्रिकेट वर्ल्ड कप को होस्ट करने का मौका मिला था ।

Sanjana Ganesan से जुड़े Facts :-

  • सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी , पुणे से संजना गोल्ड मेडलिस्ट है ।
  • महेंद्र सिंह धोनी और जसप्रीत बुमराह उनके पसंदीदा खिलाडी है ।
  • आयुष्मान खुराना और रणवीर सिंह संजना के पसंदीदा एक्टर है ।
  • बॉलीवुड गायक नेहा कक्कर संजना की पसंदीदा गायक है ।
  • संजना सोशल मीडिया पर भी एक्टिव है , उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोवर है ।

Sanjana Ganesan biography in Hindi

  • Sanjana Ganesan Facebook
  • Sanjana Ganesan Instaram
  • Sanjana Ganesan Whatsapp Number
  • Sanjana Ganesan Telegram
  • Sanjana Ganesan LinkedIn
  • Sanjana Ganesan YouTube

Conclusion :-

आज के इस पोस्ट में आपने Sanjana Ganesan Biography in Hindi के बारे में विस्तार से जाना आशा करते हैं , कि आप जानकारी से संतुष्ट हुए होंगे । अगर दी गई जानकारी आपको अच्छी लगे तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें । धन्यवाद – Thanks you for visiting Career JANKARI | Biography in Hindi

x