Biography in Hindi

Chaiwali Patna Biography – Chaiwali Priyanka Gupta | Priyanka Gupta Chaiwali Biography

Chaiwali Patna Biography : पटना में प्रियंका गुप्ता नाम की लड़की के स्‍टार्टअप ग्रेजुएट चाय वाली के चर्चे एक हफ्ते में ही इंटरनेट पर छा गए हैं। प्रियंका पूर्णिया की रहने वाली है और उसने वाराणसी में रहकर स्‍नातक की पढ़ाई की है। पटना के सबसे वीआइपी इलाके में एक बेली रोड पर पटना वीमेंस कालेज के ठीक सामने ‘ग्रेजुएट चाय वाला’ की प्रियंका गुप्‍ता इंटरनेट पर कम वक्‍त में छा गई हैं। केवल सात दिनों में ही उनकी दुकान चल निकली है। और अब वे अपनी दुकान को नई जगह पर विस्‍तार देने की योजना बनाने में भी जुट गई हैं। मजे की बात है क‍ि जब उन्‍होंने यह दुकान खोलने का इरादा क‍िया तो उनके पास कोई पूंजी भी नहीं थी। अब वे आगे इस बिजनेस को बढाने की पलानिग भी कर रही है |

Chaiwali Patna Biography

पटना के सबसे वीआइपी इलाके में एक बेली रोड पर पटना वीमेंस कालेज के ठीक सामने ‘ग्रेजुएट चाय वाला’ की प्रियंका गुप्‍ता इंटरनेट पर कम वक्‍त में छा गई हैं। केवल सात दिनों में ही उनकी दुकान चल निकली है। और अब वे अपनी दुकान को नई जगह पर विस्‍तार देने की योजना बनाने में भी जुट गई हैं। मजे की बात यह है , क‍ि जब उन्‍होंने यह दुकान खोलने का इरादा क‍िया तो उनके पास कोई भी पूंजी भी नहीं थी। तो चलिए जानते हैं Chaiwali Patna Biography , Priyanka gupta chaiwali patna biography :-

Table of Contents

Priyanka Gupta Chaiwali Biography

पूर्णिया की प्रियंका गुप्ता ने काशी विद्यापीठ से अर्थशास्त्र में स्नातक करने के बाद राजधानी पटना में ‘टी स्टॉल’ खोल लिया है | पटना स्थित पटना महिला कॉलेज के पास 24 वर्षीया प्रियंका गुप्ता ‘चायवाली‘ स्टॉल लगा कर चाय की दुकान चला रही है | प्रतियोगी परीक्षाओं में दो साल तक असफल होने के बाद , घर लौटने के बजाय वह चाय की दुकान खोल ली है | चायवाली’ प्रियंका गुप्ता की चाय दुकान पर पांच तरह की चाय मिल रही है , इसमें कुल्हड़ चाय, मसाला चाय, पान चाय, चॉकलेट चाय और कुकीज चाय शामिल है | मसाला चाय, पान चाय और चॉकलेट चाय की कीमत 20-20 रुपये है , जबकि कुल्हड़ चाय की कीमत 15 रुपये और कुकीज चाय की कीमत 10 रुपये है |

Priyanka Gupta Biography

Name Priyanka Gupta
Age 24 Year
Birth Place PURNEA, Bihar
Nick Name Chaiwali
Education Graduate
Start Up Chaiwali ” ( front of Patna women’s College)

Chaiwali Patna Biography

Chaiwali Priyanka Gupta

पटना में प्रियंका गुप्ता नाम की लड़की के स्‍टार्टअप ग्रेजुएट चाय वाली के चर्चे एक हफ्ते में ही इंटरनेट पर छा गए हैं। वह मूल रूप से पूर्णिया के बनमनखी की रहने वाली हैं। दो भाइयों से बड़ी 24 वर्षीय प्रियंका 2019 में वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से अर्थशास्त्र में स्नातक करने के बाद कई सालों तक प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी करती रहीं। परीक्षा में लगातार असफलता मिलने के बाद , उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। उन्‍होंने अपने गांव वापस जाने की बजाय पटना में चाय का ठेला लगा कर , आत्मनिर्भर भारत का रास्‍ता का चुनाव की है |

प्रियंका ने यह दुकान अभी हाल ही में खोला है। वह 11 अप्रैल से चाय की दुकान चला रही हैं , हालांकि बड़ी बात यह है कि अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट होने के बाद भी प्रियंका को चाय का ठेला लगाने में किसी तरह की कोई झिझक नहीं हुई। प्रियंका का मानना है कि उनका यह फैसला भारत क आत्मनिर्भर बनाने में एक योगदान है।

Chaiwali Priyanka Gupta Education

प्रियंका गुप्ता ने अर्थशास्त्र से स्नातक किया है। वह मूल रूप से पूर्णिया के बनमनखी की रहने वाली हैं। दो भाइयों से बड़ी 24 वर्षीय प्रियंका 2019 में वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से अर्थशास्त्र में स्नातक करने के बाद कई सालों तक प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी करती रहीं। परीक्षा में लगातार असफलता मिलने के बाद , उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। उन्‍होंने अपने गांव वापस जाने की बजाय पटना में चाय का ठेला लगा कर आत्मनिर्भर भारत का रास्‍ता का चुनाव की है |

चाय की दुकान खोलने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे, तो उन्‍होंने कई बैंकों से संपर्क किया, ताकि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम के तहत पैसे मिल जाए। उनका दावा यह है क‍ि किसी बैंक ने कोई मदद नहीं की। इसके बाद उसने अपने दोस्तों से 30 हजार रुपये की मदद लेकर 11 अप्रैल को पटना वीमेंस कालेज के पास चाय की दुकान खोल दी। प्रियंका बताती हैं कि चाय के सबसे बड़ी ग्राहक वीमेंस कालेज की छात्राएं हैं, जो हमें सपोर्ट करने के साथ हौसला भी बढ़ाती रहती हैं |

Aakash Singh Hunarbaaz Biography in Hindi

Priyanka Gupta Biography in Hindi

बिहार की राजधानी पटना के वुमन्स कॉलेज (Patna Wonen’s College) के पास एक चाय की दुकान आजकल चर्चा में है। दरअसल, यह दुकान इकोनॉमिक्स ग्रेजुएट प्रियंका गुप्ता की है। कॉलेज खुलने के बाद से उनके छोटे से स्टॉल पर काफी चहल-पहल रहती है। वे इस दुकान को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक कदम मानती हैं। प्रियंका ने 2019 में ग्रेजुएशन पूरा किया था। वह कहती हैं कि कोरोना लॉकडाउन और महामारी की मार के चलते वे नौकरी नहीं पा सकीं। इकसे बाद वह अपनी खुद कि स्टार्टअप शुरू करने की सोची |

x